सजायाफ्ता सभी नेताओं को जमानत मिलने पर
सीतामढ़ी : पटना उच्च न्यायालय से पूर्व सांसद नवल किशोर राय, अनवारूल हक व भाजपा विधायक रामनरेश यादव समेत सभी 15 नेताओं को जमानत मिल गयी है. यह खबर आने के बाद समाहरणालय गोलीकांड में केंद्रीय कारा, मुजफ्फरपुर में बंद नेताओं के परिजन, समर्थक व कार्यकताओं में खुशी की लहर दौर गयी है.
मिठाई खिला कर की खुशी व्यक्त
जमानत मिलने की जानकारी मिलने के बाद जद यू कार्यकर्ता व समर्थक पूर्व सांसद नवल किशोर राय के साहु चौक स्थित आवास पर एकत्रित करने लगे. सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिला कर अपनी खुशी व्यक्त की. परिवार के लोग भी काफी खुश थे.
युवा जनता दल यू के प्रदेश महासचिव सत्येंद्र सिंह कुशवाहा : न्यायपालिका पर पूर्ण जताते हुए अपनी खुशी व्यक्त की.
युवा जद यू के बथनाहा प्रखंड अध्यक्ष खुशीलाल कुशवाहा : पूर्व सांसद श्री राय को जमानत मिलने के बाद न्यायालय के प्रति वे अपना सम्मान प्रकट करते है.
जद यू के जिला सचिव सुरेश प्रसाद यादव : न्यायालय के प्रति आस्था प्रकट की है.
जद यू नेता नागेश्वर प्रसाद यादव : जमानत दिये जाने के कारण न्यायालय के प्रति अपना आभार प्रकट करते हुए खुशी व्यक्त की.
जननायक कपरूरी विचार केंद्र के जितेंद्र यादव, महेश मंडल, बैजू राय, रामबाबू साह, विजय यादव, रामबाबू राय, हरिशंकर राय, मनोज कुमार, सुनील कुमार, नवीन सिंह व अनिल प्रसाद निराला ने भी न्यायालय के प्रति सम्मान व आस्था प्रकट करते हुए खुशी व्यक्त की.