छह जून 15 को हुआ था अपहरण
सीतामढ़ी : बैरगनिया थाना क्षेत्र के मोतीपुर गांव निवासी गुड्डू मिश्र की पत्नी प्रभावती देवी अपनी 14 वर्षीया अपहृत पुत्री की खोज में दर-दर भटक रही है. उसका कहना है कि पुलिस सहयोग नहीं कर रही है. शिकायत लेकर बार-बार थाना पर जाने पर सुप्पी सहायक थाना प्रभारी डांट कर भगा देते हैं. कहते हैं […]
सीतामढ़ी : बैरगनिया थाना क्षेत्र के मोतीपुर गांव निवासी गुड्डू मिश्र की पत्नी प्रभावती देवी अपनी 14 वर्षीया अपहृत पुत्री की खोज में दर-दर भटक रही है. उसका कहना है कि पुलिस सहयोग नहीं कर रही है. शिकायत लेकर बार-बार थाना पर जाने पर सुप्पी सहायक थाना प्रभारी डांट कर भगा देते हैं.
कहते हैं पुलिस अपने हिसाब से कार्रवाई कर रही है. प्रभावती देवी ने मंगलवार को बताया कि उसे दुख इस बात का है कि एसपी के जनता दरबार में भी गयी, पर उससे कोई फायदा नहीं हुआ. सीएम के जनता दरबार में गयी थी, पर उनकी मुलाकात सीएम से नहीं को सकी. वहां बताया गया कि दूसरे दिन आये.
पैसा होता तो मिल जाती बच्ची
प्रभावती देवी ने बताया कि उसके पति गुड्डू मिश्र मुंबई में रहते हैं. सात वर्ष से घर नहीं आ रहे हैं.किसी तरह अपने बच्चों के साथ जीवन-बसर कर रही हूं. बेटी का अपहरण हो गया, पर कोई मदद करने वाला नहीं है. अगर उसके पास पैसे होते हो शायद उसकी पुत्री अब तक बरामद हो गयी होती. पुलिस से विश्वास उठ रहा है. अब थक हार कर महिला आयोग, दिल्ली को आवेदन भेज चुकी हूं. अगर इसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई तो सप्पी थाने में आत्महत्या कर लेगी.
17 मई को हुई थी प्राथमिकी
प्रभावती देवी ने बताया कि 17 मई 2015 को अपहरण की बाबत बैरगनिया थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी थी. वहां से सुप्पी थाना को केस ट्रांसफर कर दिया गया. तब से अब तक थाना का चक्कर लगा रही हूं, पर पुलिस अपहर्ताओं को नहीं पकड़ रही है.
क्या है मामला
प्राथमिकी के अनुसार, प्रभावती देवी की 14 वर्षीया पुत्री छह जून 15 को अख्ता बाजार सामान लाने गयी थी. इसी बीच, उसका अपहरण हो गया. घटना की बाबत प्राथमिकी में गांव के राकेश कुमार राय, मुकेश कुमार राय, रूपेश कुमार राय, रामवृक्ष राय, रामदेव राय, प्रमोद राय को आरोपित किया गया. बताया गया कि मुख्य आरोपित राकेश द्वारा छह माह पूर्व प्रभावती को धमकी दी गयी थी कि उसकी बेटी का अपहरण कर हत्या कर दी जायेगी.
कहते हैं ओपी प्रभारी
ओपी प्रभारी सुमन मिश्र कहते हैंकि मामले में कार्रवाई जारी है. एक आरोपित को पकड़ कर जेल भेज दिया गया है. प्रभावती देवी थाना पर आकर ऐसे बात करती है जैसे अपराधी थाना प्रभारी हीं है. मामला प्रेम प्रसंग का है. अन्य आरोपितों को पकड़ने की कार्रवाई की जा रही है.