आइआइटी में तनय को मिली सफलता

फोटो नंबर-11, तनयसीतामढ़ी : शहर के कोट बाजार निवासी जनार्दन प्रसाद भरतिया व राखी भरतिया के पुत्र तनय भरतिया को आइआइटी में नामांकन के लिए जेइइ एडवांस परीक्षा में सफलता मिली है. सफलता से तनय व उसके परिवार वाले काफी उत्साहित है. तनय ने देश में साधारण कोटि में 1284 व ओबीसी में 177 वां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 5:04 PM

फोटो नंबर-11, तनयसीतामढ़ी : शहर के कोट बाजार निवासी जनार्दन प्रसाद भरतिया व राखी भरतिया के पुत्र तनय भरतिया को आइआइटी में नामांकन के लिए जेइइ एडवांस परीक्षा में सफलता मिली है. सफलता से तनय व उसके परिवार वाले काफी उत्साहित है. तनय ने देश में साधारण कोटि में 1284 व ओबीसी में 177 वां स्थान पाकर सुप्रसिद्ध आइआइटी कॉलेज में अपना नामांकन सुनिश्चित करवा लिया है. तनय ने इसी वर्ष सीबीएसइ की 12 वीं की परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक से पास कर दोहरी सफलता हासिल की है. वह अपनी सफलता का प्रेरणाश्रोत अपने दादा स्व पुरूषोत्तम लाल भरतिया को बताता है. उसकी आकांक्षा इंजीनियरिंग के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करना है.

Next Article

Exit mobile version