मांगे पूरी नहीं की तो जारी रहेगा आंदोलन

फोटो नंबर-26, बैठक में सेविकाएंशिवहर: जिला मुख्यालय स्थित कार्यालय कक्ष में आंगनवाड़ी सेविकाओं की बैठक जिला सचिव रागिनी सिंह के अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इसमें निर्णय लिया गया कि प्रदेश संघ के निर्देश के आलोक में 13 सूत्री मांगे अगर सरकार नहीं मानती है तो आंदोलन जारी रहेगा. कहा कि पोलियो का बहिष्कार जारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 8:04 PM

फोटो नंबर-26, बैठक में सेविकाएंशिवहर: जिला मुख्यालय स्थित कार्यालय कक्ष में आंगनवाड़ी सेविकाओं की बैठक जिला सचिव रागिनी सिंह के अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इसमें निर्णय लिया गया कि प्रदेश संघ के निर्देश के आलोक में 13 सूत्री मांगे अगर सरकार नहीं मानती है तो आंदोलन जारी रहेगा. कहा कि पोलियो का बहिष्कार जारी है. मांगे नहीं मानी गयी तो अन्य कार्य भी ठप कर दिया जायेगा. केवल आइसीडीएस का कार्य ही सेविकाएं करेगी. जिला सचिव ने कहा कि जिले के सभी सेविकाएं पोलियो का बहिष्कार कर ड्यूटी से अपने को अलग कर लिया है. कहा कि सरकार सेविकाओं के साथ न्याय नहीं कर रही है. दैनिक मजदूर से भी इसका मानदेय कम है. मौके पर नीतू सिंह, विभा देवी, रेखा कुमारी, रेणु सिंह,कुमारी अनिता, मनोरमा देवी समेत कई मौजूद थे. जदयू का चौपाल कार्यक्रम शिवहर: जिले के सभी गांव में चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जदयू जिलाध्यक्ष कमलेश पांडेय २े२२२तरियानी प्रखंड के कुम्भरार, छपड़ा आदि विभिन्न गांवों में चौपाल कार्यक्रम में भाग लिया. मौके पर प्रभारी संगठन मंत्री अरुण कुशवाहा, जदयू नेता हरिद्वार राय पटेल, प्रखंड अध्यक्ष रामदयाल राय समेत कई मौजूद थे. इधर शिवहर प्रखंड में विजय विकास के देखरेख में चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया.

Next Article

Exit mobile version