दिलीप करेंगे विकास की गति तेज : अर्जुन

फोटो नंबर- 28 मौजूद पूर्व सांसद व अन्य सोनबरसा : पुराना थाना मंदिर परिसर में पूर्व मुखिया बिकाऊ महतो की अध्यक्षता में जदयू की एक बैठक हुई. संचालन जिप उपाध्यक्ष ईश्वर नारायण साह ने किया. मौके पर पूर्व सांसद अर्जुन राय ने कार्यकर्ताओं से जात-पात की भावना से ऊपर उठ कर विस चुनाव में महा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2015 7:05 PM

फोटो नंबर- 28 मौजूद पूर्व सांसद व अन्य सोनबरसा : पुराना थाना मंदिर परिसर में पूर्व मुखिया बिकाऊ महतो की अध्यक्षता में जदयू की एक बैठक हुई. संचालन जिप उपाध्यक्ष ईश्वर नारायण साह ने किया. मौके पर पूर्व सांसद अर्जुन राय ने कार्यकर्ताओं से जात-पात की भावना से ऊपर उठ कर विस चुनाव में महा गंठबंधन के प्रत्याशी दिलीप राय को मदद करने की अपील की. कहा, वोटरों का पूरा सहयोग मिला तो प्रत्याशी श्री राय विकास की गति को और तेज करेंगे. पूर्व सांसद ने पीएम नरेंद्र मोदी को देश नहीं, बल्कि दुनिया का ठग बताया. यह भी कहा कि वे बिहार के मामले में मौन बैठे हुए हैं. जदयू परिवारवाद व वंशवाद की नहीं, बल्कि जमात की राजनीति करती है. मौके पर पूर्व जिला पार्षद सुरेंद्र कुमार यादव, जगदीश साह, कैलास राम, मुखिया संजय कुमार, अशोक कुमार पप्पू, लालबाबू मंडल, सरपंच हरिश्चंद्र पटेल, पूर्णेंदु कुशवाहा, सुरेश कुमार सिंह, मो हैदर खां व उपेंद्र कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version