डकैती से व्यवसायियों में दहशत : डॉ पूर्वे
फोटो नंबर- 41 उमेश साह से बात करते डॉ रामचंद्र पूर्वे बेला : राजद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे ने थाना क्षेत्र के मछपकौनी गांव के उमेश साह से मिलने के साथ ही डकैती की घटना की पूरी जानकारी ली. बता दें कि गत दिन डकैतों ने श्री साह के घर से लाखों की […]
फोटो नंबर- 41 उमेश साह से बात करते डॉ रामचंद्र पूर्वे बेला : राजद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे ने थाना क्षेत्र के मछपकौनी गांव के उमेश साह से मिलने के साथ ही डकैती की घटना की पूरी जानकारी ली. बता दें कि गत दिन डकैतों ने श्री साह के घर से लाखों की संपत्ति लूट ली थी. बातचीत के बाद डॉ पूर्वे ने मौके से हीं एसपी से फोन पर बात कर डकैतों के गिरोह का पता लगाने व डकैतों की गिरफ्तारी करने की बात कही. डॉ पूर्वे ने यह भी कहा कि डकैती व अन्य आपराधिक घटनाओं के चलते क्षेत्र के व्यवसायी अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. जनता में भी काफी आक्रोश है. दुखद बात है कि थाना से महज कुछ दूरी पर डकैती की घटना हो गयी. एसपी ने डॉ पूर्वे को आश्वासन दिया कि डकैत शीघ्र पकड़ लिये जायेंगे. मौके पर राजद के प्रदेश सचिव रामनरेश सिंह, सोनबरसा प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष जयकृष्ण पूर्वे, सुनील कुमार मंडल, मनोज कुमार, जीवछ यादव व मो अमिरूल शेख भी मौजूद थे.