Advertisement
चालू वर्ष में 2347 को मिलेगा इंदिरा आवास
सीतामढ़ी : राज्य सरकार के पत्र के आलोक में डीडीसी ने प्रखंडवार इंदिरा आवास का लक्ष्य निर्धारित किया है. चालू वर्ष 2015-16 में जिले के 2347 गरीबों को इंदिरा आवास का लाभ मिलेगा. इसमें सबसे अधिक परिहार प्रखंड को 294 तो सबसे कम चोरौत प्रखंड को मात्र 39 आवास का लक्ष्य दिया गया है. जनसंख्या […]
सीतामढ़ी : राज्य सरकार के पत्र के आलोक में डीडीसी ने प्रखंडवार इंदिरा आवास का लक्ष्य निर्धारित किया है. चालू वर्ष 2015-16 में जिले के 2347 गरीबों को इंदिरा आवास का लाभ मिलेगा. इसमें सबसे अधिक परिहार प्रखंड को 294 तो सबसे कम चोरौत प्रखंड को मात्र 39 आवास का लक्ष्य दिया गया है.
जनसंख्या के आधार पर लक्ष्य
वर्ष 2011 के जनगणना के अनुसार, जनसंख्या के आधार पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक व अन्य के लिए आवास का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जनगणना रिपोर्ट में अल्पसंख्यक जनसंख्या का आंकड़ा उपलब्ध नहीं रहने के कारण सरकार के पत्र के आलोक में अल्पसंख्यक जनसंख्या (2001) में 27.81 प्रतिशत की वृद्धि करने के उपरांत प्राप्त आंकड़े के आधार पर अल्पसंख्यक एवं अन्य कोटि का लक्ष्य तय किया गया है.
किस प्रखंड को कितना लक्ष्य
परिहार को 294, डुमरा को 225 व रून्नीसैदपुर प्रखंड को 217 लक्ष्य आवंटित किया गया है. वहीं, बाजपट्टी को 197, नानपुर को 188, सोनबरसा को 174, पुपरी को 158, सुरसंड को 151, बथनाहा को 139, रीगा को 119, बोखड़ा को 113, बैरगनिया को 75, सुप्पी को 68, बेलसंड को 67, परसौनी को 64, मेजरगंज को 59 व चोरौत को 39 इकाई का लक्ष्य आवंटित किया गया है.
अनुसूचित जाति को आवंटित लक्ष्य
बैरगनिया प्रखंड के अनुसूचित जाति के चार लोगों को इंदिरा आवास मिल पायेगा. वहीं, सुप्पी, मेजरगंज व सुरसंड प्रखंड के आठ-आठ, सोनबरसा व परिहार के तेरह-तेरह, बथनाहा के 16, रीगा के 12, बोखड़ा, परसौनी व बेलसंड के पांच-पांच, रून्नीसैदपुर के 19, डुमरा के 15, बाजपट्टी के सात, चोरौत के तीन एवं पुपरी व नानपुर प्रखंड के अनुसूचित जाति के छह-छह लोगों को चालू वर्ष में आवास का लाभ मिलेगा. इधर, मेजरगंज, परिहार व पुपरी के एक-एक एवं रून्नीसैदपुर के अनुसूचित जाति के दो लोगों को इंदिरा आवास मिलेगा.
अल्पसंख्यक को आवंटित लक्ष्य
अल्पसंख्यकों के लिए आवंटित लक्ष्य में सबसे अधिक परिहार प्रखंड के 207 लोगों को आवास मिलेगा. वहीं, बैरगनिया के 51, सुप्पी के 28, मेजरगंज के 24, सोनबरसा के 99, सुरसंड के 90, बथनाहा के 52, रीगा के 52, परसौनी के 39, बेलसंड के 37, रून्नीसैदपुर के 96, डुमरा के 128, बाजपट्टी के 144, चोरौत के 12, पुपरी के 122, नानपुर के 148 एवं बोखड़ा प्रखंड के 79 यानी कुल 1408 अल्पसंख्यकों को आवास मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement