profilePicture

सिलाई मशीन व पुस्तकों की खरीद करें : बीइओ

रून्नीसैदपुर : साक्षर भारत मिशन के प्रेरकों व अक्षर आंचल योजना के टोला सेवकों व शिक्षा स्वयंसेवकों की बैठक बीइओ जयजयराम राय की अध्यक्षता में प्रखंड लोक शिक्षा समिति कार्यालय में हुई. इसमें महापरीक्षा से संबंध में विस्तार से जानकारी दी देते हुए उसके तैयारी में जुट जाने का निर्देश दिया गया. मैचिंग-वैचिंग के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 5:06 PM

रून्नीसैदपुर : साक्षर भारत मिशन के प्रेरकों व अक्षर आंचल योजना के टोला सेवकों व शिक्षा स्वयंसेवकों की बैठक बीइओ जयजयराम राय की अध्यक्षता में प्रखंड लोक शिक्षा समिति कार्यालय में हुई. इसमें महापरीक्षा से संबंध में विस्तार से जानकारी दी देते हुए उसके तैयारी में जुट जाने का निर्देश दिया गया. मैचिंग-वैचिंग के साथ वीटी की सूची कार्यालय में जमा कराने, पंचायत लोक शिक्षा समिति के खाते में प्राप्त 12780 रुपये से महिला प्रेरकों के लिए सिलाई मशीन व चयनित प्रकाशन की पुस्तकें खरीदने की बात कही गयी. मौके पर कुमार प्रमोद, विद्यानंद यादव, गोपाल ठाकुर, गीता कुमारी, पिंकी कुमारी, मधुवाला कुमारी, सुबोध प्रसाद, रूबी कुमारी, साधना कुमारी, सुशील पासवान, मो मुस्तकीम, संजीत बैठा, शंकर रजक, मुमताज आलम समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version