रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता हैे योग: सुभाष

शिवहर: पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी सुभाष चंद्र गुप्त ने कहा कि योगाभ्यास से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. योग से जहां कोशिकाएं मजबूत होती हैं, वहीं मृत हो रही कोशिकाओं को योग से पुनर्जीवित किया जा सकता है. कहा कि पूरा विश्व योग के महत्व को समझ रहा है. संयुक्त राष्ट्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 5:06 PM

शिवहर: पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी सुभाष चंद्र गुप्त ने कहा कि योगाभ्यास से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. योग से जहां कोशिकाएं मजबूत होती हैं, वहीं मृत हो रही कोशिकाओं को योग से पुनर्जीवित किया जा सकता है. कहा कि पूरा विश्व योग के महत्व को समझ रहा है. संयुक्त राष्ट्र में विश्व योग दिवस के प्रस्ताव को स्वीकार किया है. 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के तौर पर स्वीकार करने में 172 देशों ने इस प्रस्ताव को समर्थन किया था. श्री गुप्त ने कहा कि इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी बधाई हैं. योग गुरु बाबा रामदेव के योग के क्षेत्र में किये गये योगदान को विश्व नहीं भूल सकेगा. उन्होंने स्वस्थ रहने के लिए जिलावासियों से योग को दिनचर्या में शामिल करने की सलाह दी है.

Next Article

Exit mobile version