हैंडबॉल चैंपियनशिप को चयन शिविर 28 को
— 17-19 तक हाजीपुर में द्वितीय बिहार सब जूनियर बालिका हैंडबॉल– पांच जुलाई को राष्ट्रीय जूनियर बालक हैंडबॉल चैंपियनशिप को लेकर चयन– खिलाडि़यों के चयन के लिए चयन समिति का गठन, अरविंद पांडेय अध्यक्षसीतामढ़ी : 17 से 19 जुलाई तक हाजीपुर में आयोजित द्वितीय बिहार राज्य सब जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप एवं पांच जुलाई को […]
— 17-19 तक हाजीपुर में द्वितीय बिहार सब जूनियर बालिका हैंडबॉल– पांच जुलाई को राष्ट्रीय जूनियर बालक हैंडबॉल चैंपियनशिप को लेकर चयन– खिलाडि़यों के चयन के लिए चयन समिति का गठन, अरविंद पांडेय अध्यक्षसीतामढ़ी : 17 से 19 जुलाई तक हाजीपुर में आयोजित द्वितीय बिहार राज्य सब जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप एवं पांच जुलाई को राष्ट्रीय जूनियर बालक हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए पटना में आयोजित चयन शिविर में भाग लेनेवाली टीम के चयन के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया है. हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ सीतामढ़ी के सचिव अतुल कुमार ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि शिविर का आयोजन 28 जून को दिन के 11 बजे से उत्क्रमित उच्च विद्यालय, सुतिहारा में किया जायेगा. बालिका प्रतिभागी के लिए निर्धारित जन्मतिथि 31 जनवरी 2001 एवं बालक प्रतिभागी के लिए 24 जुलाई 1999 के बाद की होनी चाहिए. चयन शिविर में भाग लेनेवाले सभी प्रतिभागी अनिवार्य रुप से जन्मतिथि प्रमाण-पत्र के साथ पहुंचेंगे. खिलाडि़यों के चयन के लिए अरविंद कुमार पांडेय की अध्यक्षता में एक चयन समिति का गठन किया गया है, जिसके सदस्य मो फुरकान, निर्मल कुमार, धनंजय कुमार एवं सतीश कुमार बनाये गये हैं.