यूपी से भगायी गयी लड़की बरामद
सोनबरसा : स्थानीय थाने की पुलिस ने गुरुवार की रात परछहिया गांव से यूपी के बलिया से भगायी लड़की को बरामद कर लिया. पुलिस ने इस मामले में उसके कथित प्रेमी मो खेहरु शाह के पुत्र नजरे आलम को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. नजरे आलम के बेला गांव निवासी एक दोस्त ने […]
सोनबरसा : स्थानीय थाने की पुलिस ने गुरुवार की रात परछहिया गांव से यूपी के बलिया से भगायी लड़की को बरामद कर लिया. पुलिस ने इस मामले में उसके कथित प्रेमी मो खेहरु शाह के पुत्र नजरे आलम को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. नजरे आलम के बेला गांव निवासी एक दोस्त ने इसका खुलासा किया, जिसके बाद से गांव में उक्त लड़की को लेकर विरोध शुरू हो गया. इधर गश्ती के लिए निकले थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल एवं अनि शंकर राम मौके पर पहुंच कर दोनों को तत्काल हिरासत में ले लिया. बताया जाता है कि नजरे बलिया में मौलाना गिरी के साथ कोचिंग चलाता था, इसी दौरान उससे उक्त लड़की से प्रेम हो गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि लड़की के परिजन को सूचना दे दी गयी है. परिजन के आने के बाद हीं पता चलेगा कि मामला प्रेम-प्रसंग अथवा अपहरण का है.