सभी का प्यार, स्नेह व समर्थन मिला : नवल

फोटो नंबर-30, मिठाई खिला खुशी व्यक्त करते कार्यकर्ता, 31, समर्थकों का अभिवादन स्वीकार करते नवल किशोर राय, 32, परिवार के सदस्यों व समर्थकों के साथ शिवहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मो असदसीतामढ़ी : जेल से जमानत मिलने के बाद साहु चौक स्थित पहुंचे पूर्व सांसद नवल किशोर राय का स्वागत जद यू कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिला कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 11:04 AM

फोटो नंबर-30, मिठाई खिला खुशी व्यक्त करते कार्यकर्ता, 31, समर्थकों का अभिवादन स्वीकार करते नवल किशोर राय, 32, परिवार के सदस्यों व समर्थकों के साथ शिवहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मो असदसीतामढ़ी : जेल से जमानत मिलने के बाद साहु चौक स्थित पहुंचे पूर्व सांसद नवल किशोर राय का स्वागत जद यू कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिला कर किया. सैकड़ों की संख्या में उपस्थित समर्थकों के चेहरे पर उत्साह व खुशी झलक रहे थे. कार्यकर्ताओं व समर्थकों के अलावा विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों को देख कर श्री राय भावुक भी हो रहे थे. इस दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्री राय ने कहा कि समाहरणालय गोलीकांड में दोषी व सजा सुनाये जाने के बाद समाज के सभी वर्ग व सभी राजनीतिक दल का प्यार, स्नेह व समर्थन मिला है. वह अपने दु:ख के समय में लोगों के इस प्यार को कभी नहीं भूल पायेंगे. — न्यायालय व भगवान पर भरपूर भरोसा पूर्व सांसद सह जद यू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य श्री राय ने कहा कि वे जमानत पर बाहर हुए है. उन्हें न्यायालय व भगवान पर शुरू से हीं भरोसा है. वे जाते है कि सत्य परेशान हो सकता है, परेशान नहीं. वे जनता की हक की लड़ाई करते हुए संघर्ष करते हुए जेल गये है. आगे भी वे जनता के हक के लिए संघर्ष करते रहेंगे. यह जनप्रतिनिधियों का लोकतांत्रिक अधिकार है. यह एक कानूनी लड़ाई है, जिसे कानूनी तरीके से हीं लड़ा जायेगा. — पार्टी पर पूरा भरोसाएक सवाल के जवाब में श्री राय ने कहा कि उन्हें जद यू नेतृत्व पर पूरा भरोसा है. उन्हें कल भी पार्टी का स्नेह व समर्थन प्राप्त है और आज भी है. पार्टी से मुझे कोई शिकायत नहीं है. उन्हें दूसरे किसी पार्टी से भी कोई शिकायत नहीं है. सजा मिलने के बाद सभी दल के लोगों ने आगे बढ़ कर दिल से उन्हें अपना स्नेह व समर्थन दिया है.

Next Article

Exit mobile version