बैंक मैंनेजर बता अधिवक्ता से ठगी

— एटीएम नंबर पूछ कर खाता से निकाले नौ हजार 999 रुपये– पीडि़त अधिवक्ता ने डुमरा थाने में दर्ज करायी प्राथमिकीसीतामढ़ी : स्थानीय व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ता मनमोहन लाल कर्ण के बैंक खाता से 9,999 रुपये की अवैध निकासी करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में अधिवक्ता श्री कर्ण ने शुक्रवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 5:05 PM

— एटीएम नंबर पूछ कर खाता से निकाले नौ हजार 999 रुपये– पीडि़त अधिवक्ता ने डुमरा थाने में दर्ज करायी प्राथमिकीसीतामढ़ी : स्थानीय व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ता मनमोहन लाल कर्ण के बैंक खाता से 9,999 रुपये की अवैध निकासी करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में अधिवक्ता श्री कर्ण ने शुक्रवार को डुमरा थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में उन्होंने कहा है कि उनके मोबाइल नंबर-9006407526 पर मोबाइल नंबर-7549403266 से 25 जून की सुबह नौ बजे कर 16 मिनट पर कॉल आया, कि आप अपने एटीएम का नंबर बताइये. आपका एटीएम बंद होने जा रहा है. उन्होंने अपना एटीएम का नंबर बता दिया. इसके बाद कहा कि एक छह डिजिट का मैसेज जायेगा, वह देख कर बता दीजिए, जिस पर उन्होंने उक्त नंबर बता दिया. इसके बाद उनके मोबाइल नंबर पर नौ बज कर 18 मिनट और 45 सेकेंड पर यह मैसेज आया कि थैंक यू फॉर यूजिंग योर एसबीआइ डेबिट कार्ड नंबर फॉर ए परचेजिंग रुपिज 9,999 पैसा ऑन पीडीएस नंबर. एटीएम का नंबर पूछने वाले व्यक्ति ने स्वयं को बैंक का मैनेजर बता कर उक्त ठगी को अंजाम दिया है.

Next Article

Exit mobile version