रीगा : प्राउडिस्ट ब्लॉक इंडिया के राष्ट्रीय संयोजक संतोषानंद अवधुत ने कहा है कि देश में करोड़ों लोग गरीबी रेखा के अंतर्गत आते हैं. हर वर्ष ऐसे लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. सरकार की नीति कुछ ऐसी है कि गरीबी कभी कम नहीं होगी और हर वर्ष गरीबों की संख्या बढ़ती जायेगी और भविष्य में यह एक गंभीर समस्या बन जायेगी. सरकार को देश में गरीबी रेखा नहीं, बल्कि अमीरी रेखा निर्धारित करने की आवश्यकता है. यह निर्धारित होते ही गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई व भुखमरी से स्वत: मुक्ति मिल जायेगी. अधिकतम धन संग्रह की सीमा निर्धारित होने से देश व समाज में खुशहाली आयेगी. — जिला कमेटी का गठन प्राउडिस्ट ब्लॉक इंडिया की जिला शाखा की बैठक प्रखंड के संग्राम फंदह गांव के सुरेश कुमार के आवास पर हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष श्रीनारायण गुप्ता ने की. उसी बैठक में संयोजक श्री अवधुत ने अपने विचार व्यक्त किये. मौके पर जिला कमेटी का गठन किया गया. रामविलास बैठा को अध्यक्ष व सोगारथ पासवान को उपाध्यक्ष बनाया गया. वहीं अवध किशोर यादव सचिव, कामेश्वर साह व विश्वनाथ झा संयुक्त सचिव, सुनील कुमार संगठन सचिव, सुरेश कुमार कार्यालय सचिव बनाये गये तो नूतन यादव को महिला शाखा के प्रधान की जिम्मेदारी सौंपी गयी.
गरीबी तब मिटेगी जब अमीरी रेखा तय हो
रीगा : प्राउडिस्ट ब्लॉक इंडिया के राष्ट्रीय संयोजक संतोषानंद अवधुत ने कहा है कि देश में करोड़ों लोग गरीबी रेखा के अंतर्गत आते हैं. हर वर्ष ऐसे लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. सरकार की नीति कुछ ऐसी है कि गरीबी कभी कम नहीं होगी और हर वर्ष गरीबों की संख्या बढ़ती जायेगी और […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है