पत्र भी नहीं लिख सकती चयनित सेविका
— नप उप सभापति ने डीएम को पत्र भेज किया दावा — सीडीपीओ व प्रधान लिपिक पर कार्रवाई की मांग — आमसभा के माध्यम से चयन कराने की मांग की सीतामढ़ी : नगर परिषद के उप सभापति इरशाद अहमद ने नगर के वार्ड नंबर छह स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-54 के लिए सेविका के चयन पर […]
— नप उप सभापति ने डीएम को पत्र भेज किया दावा — सीडीपीओ व प्रधान लिपिक पर कार्रवाई की मांग — आमसभा के माध्यम से चयन कराने की मांग की सीतामढ़ी : नगर परिषद के उप सभापति इरशाद अहमद ने नगर के वार्ड नंबर छह स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-54 के लिए सेविका के चयन पर सवाल खड़ा किया है. डीएम को पत्र भेज श्री अहमद ने दावा कि है कि चयनित सेविका एक पत्र भी नहीं लिख सकती है. कारण कि सेविका को कुछ लिखने नहीं आता है. — सीडीपीओ ने रची पूरी साजिश उप सभापति ने डीएम को बताया है कि सेविका की अवैध बहाली की पूरी साजिश सीडीपीओ द्वारा की गयी थी. कहा है कि वर्तमान वार्ड पार्षद की उपस्थिति में आमसभा न करा कर सीडीपीओ द्वारा पूर्व वार्ड पार्षद के घर पर आमसभा कर सेविका का चयन कर लिया गया. आमसभा की पंजी पर वर्तमान नहीं, बल्कि पूर्व वार्ड पार्षद से हस्ताक्षर कराया गया है. चयनित सेविका को ट्रेनिंग में भी भेज दिया गया है. — पूर्व वार्ड पार्षद की फोटो नहीं डीएम को बताया गया है कि आमसभा की रिकार्डिंग की सीडी में पूर्व वार्ड पार्षद नहीं दिख रहे हैं. आमसभा की बाबत बाल विकास परियोजना कार्यालय द्वारा उन्हें भी कोई सूचना नहीं दी गयी थी. आमसभा में कुछ लोगों ने चयनित सेविका के नाम पर विरोध भी जताया था, बावजूद एक साजिश रच कर चयन कर लिया गया. उप सभापति ने डीएम से सीडीपीओ व प्रधान लिपिक पर कार्रवाई करने एवं पुन: आमसभा करा सेविका व सहायिका का चयन कराने की मांग की है.