मंडलकारा से 17 मोबाइल बरामद
सीतामढ़ीः डीएम डॉ प्रतिमा व एसपी पंकज सिन्हा के निर्देश पर रविवार की सुबह जिला मुख्यालय स्थित मंडलकारा में छापेमारी की गयी. सदर एसडीओ महेंद्र कुमार व सदर डीएसपी संजय कुमार की टीम को कैदियों के पास से 17 मोबाइल बरामद किया. यह मंडल कारा में सबसे बड़ी बरामदगी कही जा रही है. इस छापेमारी […]
सीतामढ़ीः डीएम डॉ प्रतिमा व एसपी पंकज सिन्हा के निर्देश पर रविवार की सुबह जिला मुख्यालय स्थित मंडलकारा में छापेमारी की गयी. सदर एसडीओ महेंद्र कुमार व सदर डीएसपी संजय कुमार की टीम को कैदियों के पास से 17 मोबाइल बरामद किया. यह मंडल कारा में सबसे बड़ी बरामदगी कही जा रही है.
इस छापेमारी की भनक किसी जेल कर्मी को नहीं थी. प्रभारी जेल अधीक्षक सह वरीय उप समाहर्ता सुनील कुमार ने बताया कि सुबह 4 बजे जिला प्रशासन की टीम मंडलकारा पहुंची. वहां तीन घंटे तक सर्च ऑपरेशन में 9 मोबाइल कैदी के पास व 8 मोबाइल कैदी वार्ड के आसपास से बरामद किया गया. छापेमारी के क्रम में 7 चाजर्र, मोबाइल में लगे सीम के अलावा 4 सीम व एक ईयर फोन भी बरामद किया गया है.
उन्होंने बताया कि पूर्वी चंपारण के परसौनी गांव निवासी मुनचुन सिंह उर्फ कंटर सिंह के पास से मोबाइल बरामद किया गया. इसी प्रकार जिले के नानपुर थाना अंतर्गत बालासाथ निवासी नैयर इमाम नामक कैदी, बथनाहा के बसवरिया निवासी सूरज मंडल व डुमरिया निवासी झगड़ु साह, सोनबरसा थाना के बेला निवासी चंदन कुमार, नगर थाना के बसवरिया निवासी विकास कुमार गुप्ता, मिरचाइपट्टी वार्ड नंबर-9 निवासी आशीष रंजन व डुमरा थाना के भवप्रसाद निवासी विरेंद्र साह (कंचनबाला आत्महत्या कांड का मुख्य अभियुक्त) के पास से सीम लगा मोबाइल बरामद किया गया है. उक्त कैदियों में किसी के मोबाइल में एक तो किसी में दो सीम लगा था. इसके अलावा कैदी वार्ड के समीप से तीन कंपनी का 9 मोबाइल बरामद किया गया है. केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. छापामारी में डुमरा, मेजरगंज, रीगा बीडीओ क्रमश: अजीत कुमार, हृदय नारायण राम, प्रभात कुमार बरूआ, नगर थानाध्यक्ष उमेश चंद्र तिवारी, डुमरा थानाध्यक्ष हरिश्चंद्र ठाकुर, बथनाहा थानाध्यक्ष नफीस अहमद, मेहसौल ओपी प्रभारी अब्दुल गफ्फार, पुनौरा ओपी प्रभारी संतोष कुमार व सब इंस्पेक्टर विवेक कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी शामिल थे.