वार्ड सदस्य समेत नौ के घरों की कुर्की-जब्ती
— जदयू नेत्री की हत्या व नक्सली हमला मामले में कार्रवाई– तीन वर्ष पूर्व जदयू नेत्री शीला देवी की हुई थी हत्या– निजाम गैस इंटरप्राइजेज व तत्कालीन थानाध्यक्ष पर हुआ था हमलाबेलसंड : स्थानीय थाने की पुलिस ने न्यायालय के आदेश के आलोक में रविवार को वार्ड सदस्य श्याम सहनी समेत नौ आरोपितों के घरों […]
— जदयू नेत्री की हत्या व नक्सली हमला मामले में कार्रवाई– तीन वर्ष पूर्व जदयू नेत्री शीला देवी की हुई थी हत्या– निजाम गैस इंटरप्राइजेज व तत्कालीन थानाध्यक्ष पर हुआ था हमलाबेलसंड : स्थानीय थाने की पुलिस ने न्यायालय के आदेश के आलोक में रविवार को वार्ड सदस्य श्याम सहनी समेत नौ आरोपितों के घरों की कुर्की जब्ती की है. इसमें जदयू नेत्री शीला देवी हत्याकांड में शामिल आरोपितों के अलावा स्थानीय बाजार के निजाम गैस इंटरप्राइजेज पर नक्सली हमला व तोड़ फोड़ एवं तत्कालीन थानाध्यक्ष वीरेंद्र यादव पर हमला करने के मामले में शामिल आरोपितों के घर शामिल है. कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि हसौर गांव निवासी जदयू नेत्री शीला देवी की दो वर्ष पूर्व हत्या कर दी गयी थी. इस संबंध में प्रमोद राय एवं राघव राय के विरुद्ध प्राथमिकी(111/13) दर्ज किया गया था. दोनों आरोपित के घर से एक बाइक (जेएच 03सी 2933) के अलावा अन्य सामान को कुर्क किया गया. गैस एजेंसी व थानाध्यक्ष पर हमला मामले में वार्ड संख्या-छह के सदस्य श्याम सहनी के अलावा मंगल सहनी, पप्पू सहनी, गुड्डू सहनी एवं गगन सहनी के घरों की कुर्की जब्ती की गयी. कार्रवाई में अनि धीरज कुमार सैप व एसटीएफ बल के साथ शामिल थे.