अभिषेक को जेइइ में सफलता
फोटो नंबर-5, अभिषेकपरसौनी. प्रखंड के मदनपुर पंचायत निवासी अभिषेक कुमार को जेइइ एडवांस में सफलता मिली है. अभिषेक की सफलता से पिता सिकंदर राय व माता मीना देवी अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रही है. अभिषेक ने जेइइ में 2113 वां रैंक लाकर आइआइटी कॉलेज में अपना नामांकन सुनिश्चित करा लिया है. मैट्रिक परीक्षा […]
फोटो नंबर-5, अभिषेकपरसौनी. प्रखंड के मदनपुर पंचायत निवासी अभिषेक कुमार को जेइइ एडवांस में सफलता मिली है. अभिषेक की सफलता से पिता सिकंदर राय व माता मीना देवी अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रही है. अभिषेक ने जेइइ में 2113 वां रैंक लाकर आइआइटी कॉलेज में अपना नामांकन सुनिश्चित करा लिया है. मैट्रिक परीक्षा में अभिषेक ने 10 सीजीपीए व आइएससी में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. अभिषेक अपनी सफलता का श्रेय दादा, चाचा, चाची व करूणाकर सर को देता है. अभिषेक की इच्छा विज्ञान के क्षेत्र में कुछ खास सफलता प्राप्त करने की है. जिससे वह देश का नाम रौशन कर सके.