मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेगे वित्तरहित शिक्षक
सीतामढ़ी : वित्तरहित क्रांति मोरचा की बैठक नगर के राम पदार्थ नगर स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल परिसर में प्रो वीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमेंे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वित्तरहित कर्मियों की समस्याओं के समाधान के लिए एक शिष्टमंडल जुलाई माह में मुख्यमंत्री से मिल कर ज्ञापन सौंपेगा. मांगे पूरी नहीं होने […]
सीतामढ़ी : वित्तरहित क्रांति मोरचा की बैठक नगर के राम पदार्थ नगर स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल परिसर में प्रो वीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमेंे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वित्तरहित कर्मियों की समस्याओं के समाधान के लिए एक शिष्टमंडल जुलाई माह में मुख्यमंत्री से मिल कर ज्ञापन सौंपेगा. मांगे पूरी नहीं होने तक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आंदोलन चलता रहेगा. वहीं विधानमंडल सत्र चलने की तिथि से अवसान तक पटना में वित्तरहित क्रांति मोरचा द्वारा धरना दिया जायेगा. इसके लिए तैयारी समिति का गठन किया गया. वित्तरहित सभी माध्यमिक विद्यालयों, इंटर महाविद्यालयों एवं डिग्री महाविद्यालय में संपर्क करने के लिए एक समिति गठित की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी विधानसभा सत्र तक वित्तरहितों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो मोरचा न्यायालय में जनहित याचिका दायर करेगी. मौके पर प्रो(डॉ) बेबी नम्रता, प्रो जितेंद्र सिंह, प्रो फणींद्र कुमार चौधरी, प्रो नरेंद्र कुमार, प्रो शाह आलम, प्रो दिलीप कुमार सिंह, प्रो पुरुषोत्तम पांडेय उपस्थित थे.