स्वास्थ्य सेवा में गुणात्मक सुधार को संजीदा हो कर्मी : सीएस

शिवहर: सदर अस्पताल परिसर में जिला गुणवत्ता उत्तरदायी समिति की एक बैठक का आयोजन कर स्वास्थ्य सेवा में गुणात्मक सुधार को लेकर विचार-विर्मश किया गया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए सिविल सर्जन डॉ आरपी श्वेतंाकी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा में गुणात्मक सुधार को लेकर कर्मी संजीदा नहीं होने वाले कर्मियों पर कार्रवाई तय है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 7:04 PM

शिवहर: सदर अस्पताल परिसर में जिला गुणवत्ता उत्तरदायी समिति की एक बैठक का आयोजन कर स्वास्थ्य सेवा में गुणात्मक सुधार को लेकर विचार-विर्मश किया गया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए सिविल सर्जन डॉ आरपी श्वेतंाकी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा में गुणात्मक सुधार को लेकर कर्मी संजीदा नहीं होने वाले कर्मियों पर कार्रवाई तय है. बैठक में विश्व जनसंख्या स्थिरीकरण पखवारा को लेकर कार्य योजना तैयार की गयी. 11 से 30 जुलाई तक जारी रहने वाले परिवार कल्याण विशेष पखवारा के लिए माइक्रोप्लान तैयार करने का निर्देश दिया गया. बैठक में अनुपस्थित रहने वाले सर्जन डॉ अनीस कुमार व डुमरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एके चौधरी से जबाब-तलब करने का निर्देश सिविल सर्जन ने दिया. बैठक में दवा की उपलब्धता पर भी चर्चा की गयी. बताया गया कि दवा के लिए निविदा प्रक्रियाधीन है. सिविल सर्जन ने परिवार नियोजन पखवारा शुरू होने से पूर्व दवा की उपलब्धता सुनिश्चित कर लेने का निर्देश दिया. कहा कि जिस पीएचसी पर दवा उपलब्ध नहीं है, वहां रोगी कल्याण समिति दवा खरीद कर दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करे. बैठक में साफ -सफाई की स्थिति अस्पतालों में ठीक नहीं रहने की बात को गंभीरता से लेते हुए सिविल सर्जन ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर साफ सफाई की स्थिति नहीं सुधारी गयी तो संबंधित एजेंसी से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. वही कार्रवाई भी तय है. एजेंसी को कार्य मुक्त कर दिया जायेगा. मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मेहदी हसन, डीपीएम पंकज कुमार, डॉ अंजना प्रसाद, गणेश पासवान,युगल किशोर प्रसाद समेत कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version