तीन ने नहीं सौंपा प्रमाण पत्र, नौकरी पर सवाल

सोनबरसा : प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में कौन-कौन शिक्षक फर्जी हैं, वे बेनकाब होते जा रहे हैं. कोई फर्जी बहाली के बावजूद कुरसी से चिपके हुए हैं तो ऐसे भी शिक्षक हैं जो अवैध बहाली होने के चलते सरकार की अपील पर स्वेच्छा से त्याग पत्र दे दिये हैं. इधर, प्रखंड की दोस्तिया पंचायत के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 7:32 AM
सोनबरसा : प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में कौन-कौन शिक्षक फर्जी हैं, वे बेनकाब होते जा रहे हैं. कोई फर्जी बहाली के बावजूद कुरसी से चिपके हुए हैं तो ऐसे भी शिक्षक हैं जो अवैध बहाली होने के चलते सरकार की अपील पर स्वेच्छा से त्याग पत्र दे दिये हैं.
इधर, प्रखंड की दोस्तिया पंचायत के एक शिक्षक व दो शिक्षिका की नौकरी की वैधता पर सवाल खड़ा हो गया है.
बार-बार के निर्देश के बावजूद उन तीनों द्वारा शैक्षणिक प्रमाण पत्रों का फोल्डर उपलब्ध नहीं कराया गया है ताकि जांच के लिए निगरानी टीम को दिया जा सके. इसी कारण तीनों की नौकरी की वैधता पर तरह-तरह के सवाल उठाये जा रहे हैं.
पंचायत सचिव ने लिखा
पंचायत सचिव ने बीआरसी को पत्र भेज उक्त आशय की जानकारी दी है. बताया है कि तीनों शिक्षक व शिक्षिकाओं द्वारा प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं कराया गया है. जो आदेश की अवहेलना के साथ निगरानी जांच में बाधा उत्पन्न किया जा रहा है.
इसकी पुष्टि करते हुए बीआरसीसी राजा बैठा ने बताया कि पंचायत सचिव की रिपोर्ट के अनुसार, प्राथमिक विद्यालय, ब्रह्म स्थान बसहिया के शिक्षक संतोष कुमार झा, प्राथमिक विद्यालय दोस्तिया एसी टोला की लक्ष्मीनिया कुमारी व प्राथमिक विद्यालय बसहिया उर्दू की शबनम खानम प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं करा सकी है.

Next Article

Exit mobile version