आग लगी बाइक को छोड़कर भागा सवार
सीतामढ़ी : शहर के मेहसौल चौक स्थित बिहार गेस्ट हाउस के सामने वाली गली में लोग तब अवाक रह गये, जब एक बाइक में आग लगा देखा. देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गयीं और हाजी मो सगीर के मकान की खिड़की में आग लग गयी. हाजी सगीर के पुत्र सन्नी ने बताया […]
सीतामढ़ी : शहर के मेहसौल चौक स्थित बिहार गेस्ट हाउस के सामने वाली गली में लोग तब अवाक रह गये, जब एक बाइक में आग लगा देखा. देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गयीं और हाजी मो सगीर के मकान की खिड़की में आग लग गयी.
हाजी सगीर के पुत्र सन्नी ने बताया कि खिड़की के साथ ही बेड, कपड़ा, कुलर व अन्य सामान जल गया है. सूचना मिलते ही मेहसौल ओपी के सहायक अवर निरीक्षक जामुन प्रसाद व अरविंद कुमार मौके पर पहुंचे, तब तक लोगों ने पानी छिड़क कर आग पर काबू पा लिया था. पल्सर बाइक का नंबर एमएच 03एसी-7106 है. यह बाइक लाल रंग की है. घटना को लेकर दो तरह की बातें कही जा रही है. कुछ लोगों का कहना है कि दो युवक आये और गली में बाइक खड़ी कर उसमें आग लगा कर चले गये.
वहीं, कुछ लोग यह कह रहे हैं कि आग लगने के बाद बाइक छोड़ सवार भाग गया. खास बात यह कि आखिरकार बाइक सवार बाइक को छोड़ कर क्यों भाग गया. यह पुलिस के लिए भी गंभीर जांच का विषय बन गया है. यह बाइक चोरी की तो नहीं, पुलिस के लिए यह भी जांच का विषय है.
मेहसौल ओपी प्रभारी मो अलाउद्दीन ने बताया कि इस बाइक का निबंधन महाराष्ट्र का है. इसके बारे में पता लगाया जा रहा है. बाइक सवार अब तक सामने नहीं आया है.