मुख्यमंत्री से मिल कर सौंपेगे ज्ञापन : डॉ ब्रजेश

सीतामढ़ी : नागरिक मंच एवं सर्वदलीय संघर्ष समिति ने कलेक्ट्रेट गोली कांड के दोषी अधिकारियों पर अभियोजन की स्वीकृति देने व आंदोलनकारियों के दमन के लिए प्रयोग किये जानेवाली भादवि की धारा-353 को अभियोजनीय बनाने के लिए तथा सत्र न्यायालय द्वारा आंदोलनकारियों को 10 साल कारावास की सजा सरकार द्वारा मुकदमा वापस लिए जाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 6:04 PM

सीतामढ़ी : नागरिक मंच एवं सर्वदलीय संघर्ष समिति ने कलेक्ट्रेट गोली कांड के दोषी अधिकारियों पर अभियोजन की स्वीकृति देने व आंदोलनकारियों के दमन के लिए प्रयोग किये जानेवाली भादवि की धारा-353 को अभियोजनीय बनाने के लिए तथा सत्र न्यायालय द्वारा आंदोलनकारियों को 10 साल कारावास की सजा सरकार द्वारा मुकदमा वापस लिए जाने के बावजूद दिये जाने के खिलाफ निकले मौन जुलूस की सफलता के लिए सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ताओं एवं आम लोगों को धन्यवाद दिया है.

नागरिक मंच के संयोजक डॉ ब्रजेश कुमार शर्मा समेत अन्य ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि आंदोलन का अगला चरण 16 जुलाई से शुरू होगा. इस बीच दोनों संगठनों का एक प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन मुख्यमंत्री से मिल कर सौंपेगा.

Next Article

Exit mobile version