गन्ना व धान के मूल्य का भुगतान शीघ्र हो

फोटो नंबर- 1 पुतला दहन करते मोरचा नेता व सदस्य — मोरचा सदस्यों ने किया सीएम का पुतला दहन रीागा . संयुक्त किसान मोरचा की ओर से स्थानीय किसान भवन से सीएम नीतीश कुमार के पुतला के साथ जुलूस निकाल कर विरोध मार्च किया गया. इस दौरान मोरचा सदस्यों ने सरकार विरोधी नारे भी लगाये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 6:04 PM

फोटो नंबर- 1 पुतला दहन करते मोरचा नेता व सदस्य — मोरचा सदस्यों ने किया सीएम का पुतला दहन रीागा . संयुक्त किसान मोरचा की ओर से स्थानीय किसान भवन से सीएम नीतीश कुमार के पुतला के साथ जुलूस निकाल कर विरोध मार्च किया गया. इस दौरान मोरचा सदस्यों ने सरकार विरोधी नारे भी लगाये. साथ ही गन्ना व धान के मूल्य का भुगतान करो, रीगा को अनुमंडल घोषित करो आदि नारे भी लगाये गये. प्रखंड मुख्यालय के मुख्य द्वारा पर पहुंचने के बाद जुलूस एक सभा में तब्दील हो गया. सभा की अध्यक्षता करते हुए मोरचा के अध्यक्ष राम कैलाश सिंह ने कहा कि किसानों का मिल पर एक अरब से अधिक रुपये बकाया है, पर प्रबंधन भुगतान के दिशा में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. डॉ आनंद किशोर ने कहा, गन्ना बेच कर किसान भुखमरी के कगार पर पहुंच चुका है. वहीं चीनी बेच कर मिल मालिक दिल्ली में प्रदर्शन कर सरकार को गुमराह कर रहे हैं. — चीनी मूल्य में वृद्धि की मांग मिल मालिक किराये पर कुछ नेता को लेकर दिल्ली में केंद्र सरकार के समक्ष चीनी के मूल्य में वृद्धि की मांग कर रहे हैं. उन्हें किसानों के बदहाली की कोई चिंता नहीं है. बाद में सीओ को एक ज्ञापन सौंप कर प्रखंड के सभी गांव में विद्युत सुविधा उपलब्ध कराने, मनरेगा मजदूर के बकाये राशि का भुगतान अविलंब कराने, कृषि रोड मैप की राशि का उच्च स्तरीय जांच कराने समेत अन्य मांगें शामिल है. मौके पर जिलाध्यक्ष राम तपन सिंह, पवन कुमार साह, चंदेश्वर चौधरी, सर्वजीत यादव, रामजी मंडल समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version