ट्रक से कुचल कर बाइक सवार की मौत
फोटो- 15 अस्पताल में भरती जख्मी युवक — नगर थाना क्षेत्र के मधुबन गांव में हुई दुर्घटना– हादसे में मृतक का चचेरा भाई रवि जख्मी– परिहार थाना क्षेत्र के सहसराम का रहनेवाला था मृत युवकसीतामढ़ी . नगर थाना क्षेत्र के मधुबन मसजिद के पास मंगलवार की देर शाम ट्रक से कुचल कर एक बाइक सवार […]
फोटो- 15 अस्पताल में भरती जख्मी युवक — नगर थाना क्षेत्र के मधुबन गांव में हुई दुर्घटना– हादसे में मृतक का चचेरा भाई रवि जख्मी– परिहार थाना क्षेत्र के सहसराम का रहनेवाला था मृत युवकसीतामढ़ी . नगर थाना क्षेत्र के मधुबन मसजिद के पास मंगलवार की देर शाम ट्रक से कुचल कर एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. वहीं हादसे में उसका चचेरा भाई गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जख्मी दिनेश पंजियार के पुत्र रवि कुमार(20 वर्ष) को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. मृतक अमित कुमार(25 वर्ष) परिहार थाना क्षेत्र के सहसराम गांव निवासी सत्येंद्र पंजियार का पुत्र था. दुर्घटना की सूचना पर नगर थाना के अनि मिथिलेश कुमार सशस्त्र बल के साथ पहुंच कर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक(बीआर 06जी 7595) एवं होंडा ड्रीम युगा बाइक(बीआर 30एच 5665) को जब्त कर लिया. पुलिस के अनुसार, अमित को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था, जहां इलाज के क्रम में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार, अमित कुमार अपने चचेरा भाई रवि के साथ बाइक पर सवार होकर डुमरा से जानकी स्थान की ओर जा रहा था. इसी बीच ट्रक चालक ने तेजी व लापरवाही से बाइक के पीछे जोरदार धक्का मार दिया. अमित बाइक समेत लुढ़क कर बुरी तरह लहूलुहान हो गया. रवि बाइक के पीछे बैठा था, उसको भी गंभीर चोटें आयी है. ट्रक का चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया. नगर थाने की पुलिस ने बुधवार की सुबह पोस्टमार्टम कर शव को परिजन को सौंप दिया. मृतक के चचेरे भाई रवि के बयान पर ट्रक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.