चारजुलाई को होगा शस्त्र का भौतिक सत्यापन
शिवहर: डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह के निर्देश के आलोक में 4 जुलाई को शस्त्र का भौतिक सत्यापन होगा. विगत 25 जुलाई से 27 जुलाई तक शस्त्र का भौतिक सत्यापन सभी पांचों थानों में किया गया था.किंतु कुछ लाइसेंस धारी इससे वंचित रह गये थे. डीएम ने लोक हित में 4 जुलाई की तिथि निर्धारित […]
शिवहर: डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह के निर्देश के आलोक में 4 जुलाई को शस्त्र का भौतिक सत्यापन होगा. विगत 25 जुलाई से 27 जुलाई तक शस्त्र का भौतिक सत्यापन सभी पांचों थानों में किया गया था.किंतु कुछ लाइसेंस धारी इससे वंचित रह गये थे. डीएम ने लोक हित में 4 जुलाई की तिथि निर्धारित की है. 4 जुलाई के बाद शस्त्र का सत्यापन नहीं हो पायेगा. उनके लाइसेंस रद्द करने तक की कार्रवाई की जा सकती है.