ट्रैक्टर की ठोकर से बालक की मौत

फोटो-22 अस्पताल में जख्मी बालक, 23 घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीण– दोस्तियां टोला के समीप दोपहर बाद हुआ हादसा– विरोध में ग्रामीणों ने किया जयनगर रोड को जाम– दूसरा साइकिल सवार नितेश जख्मी, पीएचसी में भरती– मित्र के साथ जयनगर से घर लौट रहा था मृत बालकसोनबरसा : थाना क्षेत्र के दोस्तिया टोला के समीप बुधवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 9:05 PM

फोटो-22 अस्पताल में जख्मी बालक, 23 घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीण– दोस्तियां टोला के समीप दोपहर बाद हुआ हादसा– विरोध में ग्रामीणों ने किया जयनगर रोड को जाम– दूसरा साइकिल सवार नितेश जख्मी, पीएचसी में भरती– मित्र के साथ जयनगर से घर लौट रहा था मृत बालकसोनबरसा : थाना क्षेत्र के दोस्तिया टोला के समीप बुधवार को ट्रैक्टर की ठोकर से साइकिल पर सवार बालक की मौत हो गयी. वहीं दूसरा सवार गंभीर रुप से जख्मी हो गया, जिसे उपचार के लिए पीएचसी में भरती कराया गया है. मृतक विपिन कुमार(10 वर्ष) पिता गौरी महतो अपने मित्र शिव नारायण महतो के पुत्र नितेश कुमार के साथ अलग-अलग साइकिल पर सवार होकर जयनगर से घर लौट रहा था. इसी बीच ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही से ठोकर मार दिया, जिससे विपिन की मौके पर मौत हो गयी. दुर्घटना से गुस्साये ग्रामीण जयनगर रोड को जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं. सूचना मिलने पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार, मुखिया विनोद राय एवं अवर निरीक्षक रवींद्र कुमार सिंह मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रहे है, किंतु ग्रामीण ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी व मृतक के परिजन को पर्याप्त मुआवजा की मांग कर अड़े थे. ग्रामीण व परिजन शव को कब्जे में कर रखा है, जिससे शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पा रहा हैै. मृतक के परिजन को कबीर अंत्येष्टि योजना से तत्काल 15 सौ रुपये दिया गया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version