प्लेटफॉर्म एक पर स्थित 50 वर्ष पुराना कैंटीन फिर शुरू

उपाहारालय पूर्व मध्य रेल के सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर स्थित करीब 50 वर्ष पुराना कैंटीन पुनः शुरू हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 10:30 PM

सीतामढ़ी. उपाहारालय पूर्व मध्य रेल के सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर स्थित करीब 50 वर्ष पुराना कैंटीन पुनः शुरू हो गया है. बताते चलें कि 16 अगस्त 2022 को अपराधियों द्वारा कैंटीन संचालक अरुण कुमार सिंह की निर्मम हत्या कर दी गयी थी. कानूनी निर्णय के बाद उनके परिजन को यह कैंटीन पुनः प्रदान किया गया है. बुधवार को सत्यनारायण भगवान व महादेव का पार्थिव पूजन कर कैंटीन का विधिवत शुभारंभ किया गया. कैंटीन परिवार को आर्थिक मदद में सहायक सिद्ध होगा. कैंटीन के द्वारा निमयानुकूल अल्पाहार, चाय व भोजन की व्यवस्था रहेगी. संचालक विकास कुमार एवं राजेश कुमार ने बताया कि माता सीता की जन्मभूमि पर शुद्ध अल्पाहार, भोजन व चाय की उपलब्धता से यात्रियों को सुविधा मिलेगी. मौके पर पूर्व सरपंच समीर कुमार सिंह,अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार सिंह, वार्ड पार्षद रवि कुमार, जदयू महामंत्री सुजीत सिंह, भाजपा मीडिया संयोजक आग्नेय कुमार, केशव कुमार, नवीन द्विवेदी, प्रवीण द्विवेदी, दिग्विजय सिंह, पूर्व मुखिया भिखारी राय व राकेश कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version