एनडीए प्रत्याशी को जिताने की अपील
सीतामढ़ी : युवा रालोसपा की एक बैठक बुधवार को बसबरिया चौक पर जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार मिश्र की अध्यक्षता में हुई जिसमें विधान परिषद् चुनाव की चर्चा हुई. एनडीए के उम्मीदवार डुमरा प्रमुख देवेंद्र साह को जिताने के लिए मेहसौल पश्चिमी, मेहसौल पूर्वी, मेहसौल गोट के जनप्रतिनिधियों से अपील की गयी. वक्ताओं ने कहा कि एनडीए […]
सीतामढ़ी : युवा रालोसपा की एक बैठक बुधवार को बसबरिया चौक पर जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार मिश्र की अध्यक्षता में हुई जिसमें विधान परिषद् चुनाव की चर्चा हुई. एनडीए के उम्मीदवार डुमरा प्रमुख देवेंद्र साह को जिताने के लिए मेहसौल पश्चिमी, मेहसौल पूर्वी, मेहसौल गोट के जनप्रतिनिधियों से अपील की गयी. वक्ताओं ने कहा कि एनडीए उम्मीदवार श्री साह एक जनप्रतिनिधि हैं, वे जनप्रतिनिधियों के सम्मान के लिए भरपूर प्रयास करेंगे. बैठक में नगर अध्यक्ष संजीव प्रसाद, सौरभ गुप्ता, टिंकू श्रीवास्तव, सोनू खान, दशई महतो, हरिशंकर साह समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.