बिना बिजली के बिल से परेशानी
मेजरगंज : सरकार व बिजली विभाग की ओर से महादलित परिवार के लोगों को दी गयी मुफ्त बिजली सुविधा का प्रलोभन महंगा पड़ रहा है. कोआरी मदन गांव के दर्जनों महादलित परिवार को बिना बिजली सुविधा के ही बिल पहुंच रहा है. सरकार व विभाग के इस रवैया से उपभोक्ता परेशान हैं. इंद्रजीत रविदास, विनोद […]
मेजरगंज : सरकार व बिजली विभाग की ओर से महादलित परिवार के लोगों को दी गयी मुफ्त बिजली सुविधा का प्रलोभन महंगा पड़ रहा है. कोआरी मदन गांव के दर्जनों महादलित परिवार को बिना बिजली सुविधा के ही बिल पहुंच रहा है. सरकार व विभाग के इस रवैया से उपभोक्ता परेशान हैं.
इंद्रजीत रविदास, विनोद राम, दिनेश राय, सुखारी राम, सियाराम राम, राम बहादुर राम, छोटे लाल राम समेत अन्य ने बताया कि लगभग दो वर्ष पूर्व उनलोगों के घर में बिजली मीटर, तार व बल्ब लगाया गया, पर अब तक बिजली की सुविधा मुहैया नहीं करायी गयी। दूसरी ओर, विभाग द्वारा उनलोगों को बिजली बिल भेज दिया गया है. बताया गया कि कई लोगों के बिल पर 2,138 रुपए अंकित है. उनलोगों की मांग है कि दिये गये बिल को निरस्त कर बिजली आपूर्ति बहाल की जाए।