शंभु शंकर पर मानो टूटा दुखों का पहाड़
फोटो नंबर- 4 शंभु का हाल जानने पहुंची गन्ना मंत्री सोनबरसा : जदयू के प्रखंड अध्यक्ष शंभु शंकर यादव पार्टी के एक समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं और अब भी पार्टी व पार्टी नेताओं के प्रति उनकी वफादारी कायम है. पार्टी के हर कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने वाले श्री यादव विगत पांच माह से […]
फोटो नंबर- 4 शंभु का हाल जानने पहुंची गन्ना मंत्री सोनबरसा : जदयू के प्रखंड अध्यक्ष शंभु शंकर यादव पार्टी के एक समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं और अब भी पार्टी व पार्टी नेताओं के प्रति उनकी वफादारी कायम है. पार्टी के हर कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने वाले श्री यादव विगत पांच माह से कुछ विशेष नहीं कर पा रहे हैं. कारण कि उनके साथ कुछ ऐसा बिता है मानों उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हो. गुरुवार की शाम गन्ना मंत्री डॉ रंजु गीता ने प्रखंड के हनुमाननगर गांव स्थित श्री यादव के घर पर पहुंच उनका हालचाल जाना. — खुद जख्मी तो पत्नी का निधन एक मार्च 15 को पटना के गांधी मैदान में पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होकर लौटने के क्रम में एनएच-77 पर गोपालपुर के समीप बस पलट गयी थी, जिसमें श्री यादव का एक पैर व एक हाथ टूट गया था. शहर के एक चिकित्सक के यहां करीब चार माह तक इलाजरत थे. 28 जून 15 को पत्नी नीलम यादव ने एक पुत्र को जन्म दिया और उसके कुछ देर बाद उनका निधन हो गया. यह खबर श्री यादव के लिए एक बड़ा सदमा से कम नहीं था.नीलू यादव अपने पीछे एक पुत्र व दो पुत्री को छोड़ गयी. श्री यादव से मिलने आये नेताओं में मंत्री के अलावा सुरेंद्र कुमार यादव, पूर्णेंदु कुशवाहा, राजीव राम व निरंजन राय भी शामिल थे. मंत्री ने बताया कि नीलू यादव एक संस्कारी महिला थी. वे जब भी शिव शंकर यादव के घर पर आती थी तो नीलू यादव सत्कार में कोई कमी नहीं छोड़ती थी.