अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
फोटो-7 जब्त शराब के साथ तस्कर व एसएसबी जवान– वाल्मीकेश्वर स्थान के समीप एसएसबी की कार्रवाई– मेजरगंज में दुलारपुर के पास 250 बोतल शराब जब्त– कार्रवाई के दौरान दो साइकिल छोड़ कर भागे तस्कर– गिरफ्तार देवेंद्र राउत उर्फ ढेला सुरसंड उत्तरी का रहनेवालासुरसंड/मेजरगंज : भारत-नेपाल सीमा के बाबा वाल्मीकेश्वर स्थान के समीप से एसएसबी जवानों […]
फोटो-7 जब्त शराब के साथ तस्कर व एसएसबी जवान– वाल्मीकेश्वर स्थान के समीप एसएसबी की कार्रवाई– मेजरगंज में दुलारपुर के पास 250 बोतल शराब जब्त– कार्रवाई के दौरान दो साइकिल छोड़ कर भागे तस्कर– गिरफ्तार देवेंद्र राउत उर्फ ढेला सुरसंड उत्तरी का रहनेवालासुरसंड/मेजरगंज : भारत-नेपाल सीमा के बाबा वाल्मीकेश्वर स्थान के समीप से एसएसबी जवानों ने भारी मात्रा में नेपाली सौंफी शराब जब्त किया है. शराब के तस्कर देवेंद्र राउत उर्फ ढेला को गिरफ्तार किया है. वह सुरसंड उत्तरी पंचायत का रहनेवाला है. एसएसबी के सहायक सेनानायक संतोष कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि रात करीब तीन बजे गुप्त सूचना के आधार पर अपने जवानों सुनील कुमार, सत्यप्रकाश के साथ पिलर संख्या-303(8)/16 के समीप नाका लगा कर सघन जांच शुरू किया. इस दौरान उक्त तस्कर को शराब की खेप के साथ भारतीय सीमा में प्रवेश करते देखा. जवानों को देख कर वह बोरा फेंक कर भागने लगा, जिसे जवानों ने खदेड़ कर दबोच लिया. उसके पास से कुल 315 पीस शराब जब्त किया गया है. जब्त शराब व तस्कर को आवश्यक कार्रवाई के लिए सुरसंड थाना को सौंप दिया गया है. मौके पर एसएसबी के डीएसपी अभिषेक कुमार एवं इंस्पेक्टर डीपी चंद्रा मौजूद थे. उधर मेजरगंज के दुलारपुर चौकी पर तैनात एसएसबी जवानों ने शुक्रवार की सुबह पिलर संख्या-322/15 के पास से 250 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ दो साइकिल जब्त किया है. एसएसबी के उप सेनानायक वरुण कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि रात्रि गश्ती में निकले जवानों द्वारा उक्त कार्रवाई की गयी है. जब्त शराब को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया है.