लोग बोले, नीतीश के कार्यों से हैं संतुष्ट
फोटो नंबर- 15 घर-घर दस्तक कार्यक्रम के तहत भ्रमण करती विधायक रून्नीसैदपुर : जदयू की ओर से चलाये जा रहे घर-घर दस्तक कार्यक्रम के तहत शुक्रवार की शाम स्थानीय विधायक गुड्डी देवी के नेतृत्व में रून्नीसैदपुर में कार्यक्रम चलाया गया. महेंद्र भगत के घर से कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. मौके पर विधायक गुड्डी देवी […]
फोटो नंबर- 15 घर-घर दस्तक कार्यक्रम के तहत भ्रमण करती विधायक रून्नीसैदपुर : जदयू की ओर से चलाये जा रहे घर-घर दस्तक कार्यक्रम के तहत शुक्रवार की शाम स्थानीय विधायक गुड्डी देवी के नेतृत्व में रून्नीसैदपुर में कार्यक्रम चलाया गया. महेंद्र भगत के घर से कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. मौके पर विधायक गुड्डी देवी ने लोगों को सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में विगत 10 वर्षों में बिहार में हुए विकास कार्यों से अवगत कराया. कहा कि नीतीश कुमार ने अपने 10 वर्षों के कार्यकाल में अपराध पर अंकुश लगायी तो महिला सशक्तीकरण, सड़क, स्वास्थ्य शिक्षा व बिजली की समस्याओं को दूर करने के लिए सराहनीय कदम उठाये. — घरों पर चिपकाया स्टीकर विधायक ने अपने हाथों से घरों पर स्टीकर चिपकाया और लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली. विधायक ने लोगों से पूछा कि क्या वे सीएम नीतीश कुमार के विकास कार्यों से संतुष्ट हैं तो सबों ने एक स्वर से जवाब में हां कही. विधायक ने लोगों से एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार को सहयोग करने की अपील की ताकि बिहार आगे बढ़ता रहे और अधूरे कार्यों को पूरा किया जा सके. मौके पर प्रखंड जदयू अध्यक्ष रामचंद्र सिंह, विनय कुमार, पूर्व मुखिया लालजी सिंह, विजय राम, नागेंद्र सिंह, नवीन कुमार सिंह, बेला महतो, दिनेश शरण, संजय कुमार, रामचंद्र राम, लक्ष्मी शरण व महेंद्र भगत समेत बड़ी संख्या में महिला व पुरुष मौजूद थे.