10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों ने घेरा तो बीडीओ को बुलानी पड़ी पुलिस

बथनाहा(सीतामढ़ी) : प्रखंड की बखरी पंचायत के टेढि़या टोला के वार्ड नंबर चार के दर्जनों लोगों ने शुक्रवार को करीब दो घंटे तक प्रखंड कार्यालय में बीडीओ का घेराव किया. उग्र प्रदर्शन करने के साथ लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी किया. स्थिति को गंभीर देख बीडीओ जितेंद्र कुमार सिंह को सुरक्षा के लिए […]

बथनाहा(सीतामढ़ी) : प्रखंड की बखरी पंचायत के टेढि़या टोला के वार्ड नंबर चार के दर्जनों लोगों ने शुक्रवार को करीब दो घंटे तक प्रखंड कार्यालय में बीडीओ का घेराव किया. उग्र प्रदर्शन करने के साथ लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी किया. स्थिति को गंभीर देख बीडीओ जितेंद्र कुमार सिंह को सुरक्षा के लिए पुलिस से मदद की गुहार लगानी पड़ी. राशन व केरोसिन का कूपन नहीं मिलने से लोग आक्रोशित थे.

पुलिस ने लोगों को समझाया

सूचना मिलते पर थानाध्यक्ष संतोष शर्मा व अवर निरीक्षक अरुण कुमार सिंह दलबल के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंचे. लोगों के गुस्से को भांप पुलिस को यह समझते देर नहीं लगी कि कूपन न मिलने से किसी गरीब को कितनी परेशानी होती है. थानाध्यक्ष श्री शर्मा ने लोगों को कूपन दिलाने का आश्वासन देकर उनके गुस्से को शांत किया. पंसस शिवशंकर साह के नेतृत्व में प्रदर्शन करने वालों में किरण देवी, पारो देवी, रमण देवी, अरुण राम, भिखा दास, बद्री प्रसाद, फुलकुमारी देवी व हेम नारायण राय समेत सैकड़ों महिला व पुरुष शामिल थे. इन लोगों का कहना था कि मुखिया साधना देवी के यहां जाने पर वह बार-बार आश्वासन देती थी. यही काम प्रखंड कार्यालय में किया जाता था.

बीडीओ का है कहना

बीडीओ जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कूपन से वंचित लोगों द्वारा पूर्व में आपत्ति का आवेदन दिया गया था. आपत्ति का निराकरण कर वंचितों का नाम सूची में शामिल कर लिया गया है. कूपन आते ही वितरण कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें