सीओ का नोटिस बेअसर, बन गया मकान

— रीगा थानाध्यक्ष भी नहीं कर सके कार्रवाई — सीओ के पत्र का कोई असर नहीं — रीगा प्रखंड के कुसमारी का मामला रीगा : कुसमारी गांव स्थित एक पोखर का अतिक्रमण कर एक व्यक्ति द्वारा मकान का निर्माण कराया जा रहा था, जिसकी शिकायत मिलने पर सीओ के स्तर से नोटिस भेज निर्माण पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2015 5:04 PM

— रीगा थानाध्यक्ष भी नहीं कर सके कार्रवाई — सीओ के पत्र का कोई असर नहीं — रीगा प्रखंड के कुसमारी का मामला रीगा : कुसमारी गांव स्थित एक पोखर का अतिक्रमण कर एक व्यक्ति द्वारा मकान का निर्माण कराया जा रहा था, जिसकी शिकायत मिलने पर सीओ के स्तर से नोटिस भेज निर्माण पर रोक लगा दी गयी. फिर भी निर्माण जारी रहा. खबर मिलने पर सीओ ने रीगा थानाध्यक्ष को कार्य पर रोक लगाने के लिए तीन बार पत्र भेजा. पुलिस मौके पर गयी भी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की. फलत: सीओ के गंभीर रहने के बावजूद निर्माण जारी रहा और अब भवन का काम पूरा हो गया है. यह कहना है युवा जदयू नेता अजीत पटेल का. — क्या है पूरा मामला जदयू नेता श्री पटेल ने चार जून को सीओ को एक आवेदन देकर बताया था कि सरकारी पोखर का अतिक्रमण कर गांव के मुनेश्वर राउत द्वारा मकान का निर्माण कराया जा रहा है. इस पर सीओ ने अंचल निरीक्षक व अमीन से मामले की जांच करायी. जांच में शिकायत सच पायी गयी. तब सीओ ललित कुमार सिंह ने नौ जून को नोटिस भेज मुनेश्वर राउत को मकान का निर्माण रोक देने एवं बनाये गये ढांचा को तोड़ कर सरकारी जमीन खाली करने को कहा. काम बंद नहीं करने पर सीओ द्वारा थानाध्यक्ष को तीन पत्र भेजा गया, जिसमें मकान का काम रोकने व सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने को कहा गया. पुलिस निर्माण कार्य का जायजा लेकर लौट आयी. काम जारी रहा और अब पूरा हो चुका है. इधर, गांव के अरुण कुमार सिंह, राकेश कुमार, पंकज कुमार, मनोज कुमार सिंह, केदार राउत व महेश महतो ने सीओ व थानाध्यक्ष से मिल कर जनहित में सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version