भारी मात्रा में नेपाली शराब जब्त
सीतामढ़ी : भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 20 वीं बटालियन के जवानों ने शुक्रवार की रात भारी मात्रा में तस्करी का नेपाली सौंफी शराब बरामद किया है. एसएसबी की उक्त कार्रवाई बाह्य सीमा चौकी कुंडवा चैनपुर(पूर्वी चंपारण) एवं बैरगनिया के बीच पिलर संख्या-384/4 के पास किया गया. एसएसबी के उप सेनानायक वरुण कुमार ने […]
सीतामढ़ी : भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 20 वीं बटालियन के जवानों ने शुक्रवार की रात भारी मात्रा में तस्करी का नेपाली सौंफी शराब बरामद किया है. एसएसबी की उक्त कार्रवाई बाह्य सीमा चौकी कुंडवा चैनपुर(पूर्वी चंपारण) एवं बैरगनिया के बीच पिलर संख्या-384/4 के पास किया गया. एसएसबी के उप सेनानायक वरुण कुमार ने शनिवार को बताया कि तस्कर के पास से भागने के क्रम में छोड़ी गयी साइकिल के अलावा 70 लीटर देसी शराब एवं 210 बोतल नेपाली सौंफी शराब जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि तस्कर नेपाल से तस्करी कर उक्त शराब भारतीय सीमा की ओर ला रहा था. जवानों द्वारा ललकारने पर साइकिल व शराब छोड़ कर नेपाल सीमा में प्रवेश कर गया. जब्त शराब को स्थानीय थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया.