पटना के जज के घर डकैती

सीतामढ़ी . बथनाहा एवं रून्नीसैदपुर में डकैतों ने मंगलवार की रात जम कर तांडव मचाया. उन्होंने बथनाहा के टंडसपुर में पटना के एसडीजेएम अंजनी कुमार श्रीवास्तव के घर में धावा बोल कर नकदी व जेवरात समेत तीन लाख की संपत्ति लूट ली. उनके छोटे भाई अनिल कुमार श्रीवास्तव एवं पत्नी नूपुर वर्मा की पिटाई भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2013 12:13 AM

सीतामढ़ी . बथनाहा एवं रून्नीसैदपुर में डकैतों ने मंगलवार की रात जम कर तांडव मचाया. उन्होंने बथनाहा के टंडसपुर में पटना के एसडीजेएम अंजनी कुमार श्रीवास्तव के घर में धावा बोल कर नकदी व जेवरात समेत तीन लाख की संपत्ति लूट ली. उनके छोटे भाई अनिल कुमार श्रीवास्तव एवं पत्नी नूपुर वर्मा की पिटाई भी की गयी. डकैतों ने बम विस्फोट कर दहशत फैलायी. फायरिंग भी की. डकैतों की गोली से एक ग्रामीण गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इधर, रून्नीसैदपुर थाने के मोरसंड ठेही टोले में डकैतों के गिरोह ने जय किशोर सिंह के घर को निशाना बनाया. डकैतों ने गृहस्वामी व पत्नी को कब्जे में लेकर दो लाख की संपत्ति लूट ली. मोरसंड में ग्रामीणों ने सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच 77 को कटरा मोड़ पर घंटों जाम किया. प्रभारी थानाध्यक्ष के आश्वासन पर जाम हटाया गया.

Next Article

Exit mobile version