पैक्स अध्यक्ष के घर पर हमला

— सहियारा थाना के नरहा जगदर गांव में हुई घटना– 50 हजार नगद व जेवरात लुटने का लगाया आरोप– तीन ट्रैक्टर पर सवार होकर आये थे तीन दर्जन से अधिक लोगसीतामढ़ी : सहियारा थाना क्षेत्र के नरहा जगदर गांव में शुक्रवार को हरवे हथियार से लैस दर्जनों लोगों ने पैक्स अध्यक्ष जवाहर प्रसाद के घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2015 9:05 PM

— सहियारा थाना के नरहा जगदर गांव में हुई घटना– 50 हजार नगद व जेवरात लुटने का लगाया आरोप– तीन ट्रैक्टर पर सवार होकर आये थे तीन दर्जन से अधिक लोगसीतामढ़ी : सहियारा थाना क्षेत्र के नरहा जगदर गांव में शुक्रवार को हरवे हथियार से लैस दर्जनों लोगों ने पैक्स अध्यक्ष जवाहर प्रसाद के घर पर हमला कर दिया. घर में घुस कर कई सामान तोड़ फोड़ करने के बाद 50 हजार रुपये नगद समेत कई जेवरात लूट लिए. पैक्स अध्यक्ष की पत्नी साधना प्रसाद बखरी पंचायत की मुखिया है. घटना के संबंध में श्री प्रसाद ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें जगदीश दास, बदरी साह, खोभारी साह, मिखा दास, शंकर साह के अलावा 70 से 75 अज्ञात लोगों को आरोपित किया है. प्राथमिकी में श्री प्रसाद ने कहा है कि वह सपरिवार बच्चों को पढ़ाने के लिए सीतामढ़ी में किराया का मकान लेकर रहता है. दिन के करीब 11 बजे उसकी मां राजवती देवी ने फोन कर बताया कि तीन ट्रैक्टर में भर कर लोग उसके दरवाजे पर आकर गाली-गलौज कर तोड़ फोड़ कर रहे हैं. सूचना पर जब वह घर आया तो ग्रामीणों ने उक्त हमलावरों के नाम बताये. कहा कि उक्त लोग पिस्तौल, लाठी, भाला, फरसा, ईंट पत्थर से लैस होकर आये थे. घर में घुस कर लूटपाट भी किया गया. पैक्स अध्यक्ष की हत्या करने की भी धमकी दी. थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी पर अनुसंधान किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version