सीतामढ़ी : गृह विशेष विभाग ने जेपी सेनानी सम्मान योजना के तहत जिले के 20 नये नाम को शामिल किया है. विभाग ने इसकी सूची जिला प्रशासन को भेजने के साथ वेबसाइट पर डाल दी है. बताया गया है कि 17 जून को संपन्न बैठक में 20 नये लोगों के नाम पर स्वीकृति देने के साथ पेंशन स्वीकृत की गयी.
उप सचिव उमाशंकर राम ने डीएम को भेजे पत्र में जेपी सेनानी सम्मान योजना के तहत चयनित लोगों का स्टेट बैंक की कोर बैंकिंग में खाता खुलवा कर घोषणा पत्र में अंकित कराते हुए फोटो व घोषणा सहित जीवन मूल प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश किया है. घोषणा व जीवन मूल प्रमाण पत्र को डीएम द्वारा सत्यापित किया जायेगा. जीवन प्रमाण पत्र प्रत्येक पेंशनधारी को नवंबर माह की 30 तारीख तक अपने बैंक के माध्यम से उपलब्ध कराना अनिवार्य है.
डीआइआर के तहत गये थे जेल
बता दें कि डीआइआर एक्ट के तहत जेल जाने वालों को नीतीश सरकार जेपी सेनानी सम्मान योजना में शामिल कर उन्हें पेंशन दे रही है. छह माह से कम व छह माह से अधिक जेल में रहने वालों को अलग-अलग पेंशन दिया जाता है. बता दें कि पूर्व से जिले के दर्जनों लोगों को जेपी सेनानी के तहत पेंशन मिल रहा है.
छह माह से कम समय तक जेल में रहने वाले जिन लोगों का नाम नयी सूची में शामिल किया गया है, उनमें रून्नीसैदपुर प्रखंड के गया घाट के महेश सिंह, बथनाहा प्रखंड के खैरवी के राम अशीष राय, चंदेश्वर राय व योगेंद्र ठाकुर, बैरगनिया प्रखंड के बैरगनिया के रामसेवक साह, नगर परिषद के कोर्ट बाजार के कैलाश प्रसाद, रीगा प्रखंड के रीगा गांव के बलिराम सिंह, परिहार प्रखंड के विशनपुर के आनंद लाल साह, नोचा के राजेंद्र ठाकुर, सुरसंड के अभिनंदन सिंह व राजेंद्र साह, शिवहर के मसहां के कृष्णा सिंह, रून्नीसैदपुर के वासपट्टी के याकूब मियां, पोता ताजपुर के रामचंद्र सिंह व सुरसंड के जुगल किशोर राउत शामिल हैं.
इधर, छह माह से अधिक जेल रहने वाले जिन लोगों को जेपी सेनानी के तहत पेंशन मिलेगा उनमें बेलसंड प्रखंड के छतौनी के शालीग्राम सिंह, नगर परिषद के पुरानी बाजार निवासी सत्य नारायण प्रसाद केसरी, जानकी स्थान निवासी वशिष्ट साह, रून्नीसैदपुर प्रखंड के दुबहां गांव के नरेंद्र मिश्र व मानिक चौक निवासी भोला साह शामिल हैं.