जानकी की भूमि को हरा-भरा रखने का संकल्प

फोटो-6, 7 पौधारोपण करते सेनानायक व मौजूद जवान सीतामढ़ी : एसएसबी की 20 वीं बटालियन की ओर से सदीक्षा कमेटी के अंतर्गत रविवार को बटालियन के मुख्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया. इसमें सदीक्षा की प्रेसिडेंट रोमीता पोतसंगबाम, सेनानायक एचबीके सिंह के अलावा अन्य कर्मचारी एवं सदस्य उपस्थित थे. उपस्थित बल के जवानों ने जगत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2015 6:04 PM

फोटो-6, 7 पौधारोपण करते सेनानायक व मौजूद जवान सीतामढ़ी : एसएसबी की 20 वीं बटालियन की ओर से सदीक्षा कमेटी के अंतर्गत रविवार को बटालियन के मुख्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया. इसमें सदीक्षा की प्रेसिडेंट रोमीता पोतसंगबाम, सेनानायक एचबीके सिंह के अलावा अन्य कर्मचारी एवं सदस्य उपस्थित थे. उपस्थित बल के जवानों ने जगत जननी मां जानकी की इस भूमि को हरा भरा रखने और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिया. सेनानायक श्री सिंह ने कहा कि इससे हमारा वातावरण शुद्ध रहता है. उन्होंने सुझाव दिया कि वातावरण को प्रदूषण से मुक्त रखने के लिए हरा-भरा होना आवश्यक है और यह तब संभव हो सकता है, जब तक हमलोग के द्वारा नियमित रुप से पेड़ पौधों का रोपण और संचयन कर सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version