एडीएसओ को शिवहर का अतिरिक्त प्रभार

— कई आपूर्ति निरीक्षक का हुआ तबादला — कई प्रखंडों में नये आपूर्ति निरीक्षक सीतामढ़ी : राज्य सरकार ने जिले के विभिन्न प्रखंडों के आपूर्ति निरीक्षकों का तबादला करने के साथ नये आपूर्ति निरीक्षक का पदस्थापन भी किया है. वहीं, एडीएसओ अनिल कुमार महतो को शिवहर जिला का अतिरिक्त प्रभार मिला है. — इनका हुआ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2015 6:04 PM

— कई आपूर्ति निरीक्षक का हुआ तबादला — कई प्रखंडों में नये आपूर्ति निरीक्षक सीतामढ़ी : राज्य सरकार ने जिले के विभिन्न प्रखंडों के आपूर्ति निरीक्षकों का तबादला करने के साथ नये आपूर्ति निरीक्षक का पदस्थापन भी किया है. वहीं, एडीएसओ अनिल कुमार महतो को शिवहर जिला का अतिरिक्त प्रभार मिला है. — इनका हुआ तबादला परिहार के आपूर्ति निरीक्षक देवेंद्र मंडल का तबादला बगहा जिला किया गया है. मधुबनी जिला निवासी श्री मंडल के अभ्यावेदन के आलोक में यह तबादला किया गया है. सहायक प्रबंधक एवं गुणवत्ता नियंत्रक अतुल्य कुमार को सीतामढ़ी से राजगीर तो विवेकानंद सत्यार्थी को बेगूसराय के खोदावंदपुर भेजा गया है. राहुल कुमार का बेगूसराय के भगवानपुर व प्राण नाथ मुन्ना का जहानाबाद तबादला किया गया है. — नये पदस्थापित आपूर्ति निरीक्षक अजय कुमार शर्मा को सुगौली से सोनबरसा में आपूर्ति निरीक्षक के रूप में तबादला किया गया है. नवादा से सहायक प्रबंधक एवं गुणवत्ता नियंत्रक असीफ एकबाल को बाजपट्टी , नालंदा से कुमार दीपक को परसौनी, भोजपुर से मकसूर आलम को बोखड़ा, पटना से सुनील सिंह को सुरसंड, लखीसराय से राकेश रंजन को डुमरा का आपूर्ति निरीक्षक बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version