ट्रांसफॉर्मर तक बिजली, पर गांवों में आपूर्ति नहीं

चोरौत : प्रखंड के बलसा गांव के लोग बिजली सुविधा के लिए बाट जोह रहे हैं. पर विभागीय लापरवाही के चलते उनकी मंशा पूरी नहीं हो रही है. यहां तार-पोल व ट्रांसफॉर्मर महीनों पूर्व लगाया गया था. ट्रांसफॉर्मर पर तक लाइन पहुंचाया गया. ट्रांसफॉर्मर में लटका बल्ब जल रहा है पर गांव के लोग बिजली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2015 7:42 AM
चोरौत : प्रखंड के बलसा गांव के लोग बिजली सुविधा के लिए बाट जोह रहे हैं. पर विभागीय लापरवाही के चलते उनकी मंशा पूरी नहीं हो रही है. यहां तार-पोल व ट्रांसफॉर्मर महीनों पूर्व लगाया गया था. ट्रांसफॉर्मर पर तक लाइन पहुंचाया गया. ट्रांसफॉर्मर में लटका बल्ब जल रहा है पर गांव के लोग बिजली सुविधा से वंचित हैं. ग्रामीणों का कहना है कि अगर विभाग गंभीर होती तो एक दिन में समस्या का समाधान हो जाता, पर ऐसा हो नहीं रहा है.
बिजली को तरस रहे 600 परिवार
यह मामला र्बी-बेहटा पंचायत के बलसा व अजरकेवे बलसा गांव की है. यहां 600 परिवार हैं. उनका कहना है कि भले ही इस गांव तक आनेवाली सड़कें जजर्र हो, पर यहां बिजली की सुविधा वर्षो पूर्व मुहैया कराया गया. करीब तीन दशक पूर्व तत्कालीन विधायक रामवृक्ष चौधरी के प्रयास से विद्युत सुविधा उपलब्ध हो सका. वर्षो तक लोगों बिजली की सुविधा मिलती रही, पर बाद में ट्रांसफॉर्मर जल जाने के बाद लो सुविधा से वंचित हो गये.
पंचायत भ्रमण के दौरान गत 29 जून को ग्रामीण उमेश मंडल, प्रगास मंडल व रघुनाथ मंडल समेत अन्य ने मुखिया श्री कुमार से उक्त समस्या से अवगत कराया. इसी बीच अजरकवे गांव के महेंद्र मांझी, गुलाइ मांझी, रौदी मांझी, ठकन मांझी, निरंजन मांझी, डोमा राम, सेवा राम, सुकमरिया देवी, बेचनी देवी, अवध यादव, विंदा यादव समेत अन्य ने गांव स्थित ट्रांसफॉर्मर के समीप इकट्ठा होकर प्रदर्शन करने लगे. मुखिया ने लोगों को बताया कि सरकार की ओर से गांव में विद्युत व्यवस्था ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्हें जानकारी मिली है कि जगह-जगह तार व पोल की कमी के चलते बिजली सुविधा बहाल नहीं हो पा रहा है. विभाग के गंभीर नहीं रहने के चलते परेशानी बनी हुई है. वे विभागीय अधिकारी व विधान पार्षद श्री ठाकुर से मिल कर समस्या का समाधान करायेंगे. तब लोग शांति हुए.

Next Article

Exit mobile version