कमीशन नहीं मिला तो मीटर रीडिंग करेंगे बंद
सीतामढ़ी : रूरल रेवन्यू फ्रेंचायजी की बैठक ललित आश्रम में हिमांशु कुमार की अध्यक्षता में हुई. मौके पर जिला आरआरएफ संघ का गठन किया गया. सर्वसम्मति से हिमांशु कुमार को अध्यक्ष चुना गया और संघ के विस्तार की जिम्मेदारी सौंपी गयी. मौके सदस्यों ने बिजली विभाग के नकारात्मक रवैये पर क्षोभ व्यक्त किया. कहा, उपभोक्ताओं […]
सीतामढ़ी : रूरल रेवन्यू फ्रेंचायजी की बैठक ललित आश्रम में हिमांशु कुमार की अध्यक्षता में हुई. मौके पर जिला आरआरएफ संघ का गठन किया गया. सर्वसम्मति से हिमांशु कुमार को अध्यक्ष चुना गया और संघ के विस्तार की जिम्मेदारी सौंपी गयी.
मौके सदस्यों ने बिजली विभाग के नकारात्मक रवैये पर क्षोभ व्यक्त किया. कहा, उपभोक्ताओं को छोटी-छोटी कार्यो के लिए भी बार-बार कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है, उसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पाता है. वरीय अधिकारी आरआरएफ सदस्यों का फोन तक रिसीव नहीं करते हैं.
महीनों से उनलोगों का कमीशन बाकी है. विरोध करने पर एग्रीमेंट रद्द करने की धमकी दी जाती है. अगर बकाये कमीशन का भुगतान नहीं हुआ तो मीटर रीडिंग का काम बंद कर दिया जायेगा. साथ ही आरआरएफ को नियमित करने की मांग की गयी.