नाला उड़ाही का दावा फेल, परेशानी शुरू
फोटो नंबर- 1 जाम नाला, 2 बारिश के पानी में खेलते बच्चे — नगर पंचायत, जनकपुर रोड का मामला — हल्की बारिश में हीं लगने लगती है पानी पुपरी : अनुमंडल क्षेत्र में मॉनसून की पहली भारी वर्षा ने किसानों के मुरझाये चेहरे पर मुस्कान ला दिया है. किसानों का कहना है कि खेेतों में […]
फोटो नंबर- 1 जाम नाला, 2 बारिश के पानी में खेलते बच्चे — नगर पंचायत, जनकपुर रोड का मामला — हल्की बारिश में हीं लगने लगती है पानी पुपरी : अनुमंडल क्षेत्र में मॉनसून की पहली भारी वर्षा ने किसानों के मुरझाये चेहरे पर मुस्कान ला दिया है. किसानों का कहना है कि खेेतों में नमी आ जान से धान का बिचड़ा अब तैयार हो जाने की संभावना है. इसको लेकर किसान काफी खुश हैं. वहीं दूसरी ओर दो दिन से हो रही बारिश के चलते नगर पंचायत, जनकपुर रोड के लोगों को जलजमाव की चिंता सताने लगी है. नगर पंचायत द्वारा बरसात पूर्व नाला उड़ाही का प्रस्ताव हवा-हवाई साबित हो रहा है. नगर के एक भी नाला की पूरी तरह सफाई नहीं हो सकी है. नगर के कई ऐसे वार्ड हंै, जहां हल्की बारिश के बाद लोगों को पानी से होकर बाहर निकलना पड़ता है. ऐसे लोगों का कहना है कि प्रति वर्ष नगर पंचायत की ओर से बरसात से पूर्व नाले की उड़ाही की घोषणा की जाती है और जलजमाव से मुक्ति का भरोसा दिलाया जाता है, पर ऐसा होता नहीं है. इधर, बारिश शुरू होते बच्चों में काफी खुशी देखी गयी. जगह-जगह बच्चे बारिश में भींग कर खुशी मनाते देखे गये.