बॉर्डर से तस्करी का सामान जब्त
फोटो-42 जब्त सामान के साथ एसएसबी जवान– भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी की कार्रवाई में सफलता– 270 पीस नेपाली शराब एवं 70 किलोग्राम इलायची जब्त– महिलाओं व बच्चों का सहयोग ले रहा तस्कर गिरोहबैरगनिया : भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने मंगलवार को अलग-अलग जगहों से भारी मात्रा में तस्करी का सामान जब्त किया […]
फोटो-42 जब्त सामान के साथ एसएसबी जवान– भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी की कार्रवाई में सफलता– 270 पीस नेपाली शराब एवं 70 किलोग्राम इलायची जब्त– महिलाओं व बच्चों का सहयोग ले रहा तस्कर गिरोहबैरगनिया : भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने मंगलवार को अलग-अलग जगहों से भारी मात्रा में तस्करी का सामान जब्त किया है. जब्त सामग्री में 270 पीस नेपाली सौंफी शराब एवं 70 किलोग्राम इलायची शामिल है. बल के सहायक सेनानायक राजन कुमार ने बताया कि बॉर्डर के पास पिलर संख्या-343(मुसाचक) के पास से अवैध शराब का उक्त खेप जब्त किया है. वहीं बल के क्यूआरटी दस्ता ने स्टेशन रोड से तस्करी का इलायची जब्त किया है. जब्त शराब की कीमत चार हजार 320 रुपये एवं इलायची की कीमत 56 हजार आंकी गयी है. सहायक सेनानायक ने बताया कि तस्करों द्वारा नेपाल से सामान को भारतीय क्षेत्र में ले जाने के लिए महिला व बच्चों का सहयोग ले रहा है. कम मात्रा से सामान को एक जगह एकत्र कर रेल व बस से अन्य जगहों पर भेजा जाता है. अधिकारी ने कहा कि महिला कांस्टेबुल के अभाव में जांच में दिक्कत हो रही है. कार्रवाई में एएसआइ लक्ष्मण सिंह, हेड कांस्टेबुल रवींद्र कुमार, रोहित खरियाल, चंदन प्रधान समेत अन्य जवान शामिल थे.