पुपरी में हुआ 97 फीसदी मतदान
फोटो नंबर- 53 कतार में वोटर पुपरी : प्रखंड में 232 में 225 वोटरों ने मतदान किया, जिसमें पुरुष 155 व महिला 110 शामिल हैं. इसकी जानकारी पीठासीन पदाधिकारी ने दी. बताया कि 97 फीसदी मतदान हुआ है. मौके पर एसडीओ किशोर कुमार, डीसीएलआर सुनील कुमार, थानाध्यक्ष सुधीर कुमार, सहायक अवर निरीक्षक श्याम लाल प्रसाद […]
फोटो नंबर- 53 कतार में वोटर पुपरी : प्रखंड में 232 में 225 वोटरों ने मतदान किया, जिसमें पुरुष 155 व महिला 110 शामिल हैं. इसकी जानकारी पीठासीन पदाधिकारी ने दी. बताया कि 97 फीसदी मतदान हुआ है. मौके पर एसडीओ किशोर कुमार, डीसीएलआर सुनील कुमार, थानाध्यक्ष सुधीर कुमार, सहायक अवर निरीक्षक श्याम लाल प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे.