144 में 142 ने किया मतदान
फोटो नंबर- 56 बैलेट पर हस्ताक्षर करते विधायक दिनकर राममेजरगंज : प्रखंड में 98.6 फीसदी मतदान हुआ. इसकी पुष्टि पीठासीन पदाधिकारी सह रून्नीसैदपुर बीडीओ नीरज आनंद ने की है. बताया कि 144 मे से 142 वोटरों ने मतदान किया. विधायक दिनकर राम ने भी वोटिंग किया. डीएम डॉ प्रतिमा व एसपी हरि प्रसाथ एस ने […]
फोटो नंबर- 56 बैलेट पर हस्ताक्षर करते विधायक दिनकर राममेजरगंज : प्रखंड में 98.6 फीसदी मतदान हुआ. इसकी पुष्टि पीठासीन पदाधिकारी सह रून्नीसैदपुर बीडीओ नीरज आनंद ने की है. बताया कि 144 मे से 142 वोटरों ने मतदान किया. विधायक दिनकर राम ने भी वोटिंग किया. डीएम डॉ प्रतिमा व एसपी हरि प्रसाथ एस ने बूथ पर मतदान का जायजा लिया. मौके पर दंडाधिकारी के रूप में परिहार सीओ किशोर पासवान के साथ स्थानीय थानाध्यक्ष राम नंदन प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे.