चोरौत में एक भी महिला वोटिंग से नहीं चुकी
फोटो नंबर- 55 कतार में खड़े महिला व पुरुष वोटर चोरौत : प्रखंड में 110 में 103 वोटरों ने मतदान किया. एक भी महिला वोटर वोटिंग से नहीं चुकी. महिला वोटरों की संख्या कुल 49 है और सभी ने मतदान किया. 61 पुरुष वोटरों में 54 ने मतदान किया. चोरौत उत्तरी पंचायत के मुखिया जहांगीर […]
फोटो नंबर- 55 कतार में खड़े महिला व पुरुष वोटर चोरौत : प्रखंड में 110 में 103 वोटरों ने मतदान किया. एक भी महिला वोटर वोटिंग से नहीं चुकी. महिला वोटरों की संख्या कुल 49 है और सभी ने मतदान किया. 61 पुरुष वोटरों में 54 ने मतदान किया. चोरौत उत्तरी पंचायत के मुखिया जहांगीर के अलावा छह पंचायत के एक-एक वार्ड सदस्य मतदान नहीं किये. पीठासीन पदाधिकारी सह बोखड़ा बीडीओ महेश्वर पंडित ने बताया कि 94 फीसदी मतदान हुआ है. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण मुरारी व ओपी प्रभारी बीएम राम समेत अन्य मुस्तैद थे.