वोटिंग में महिलाओं ने पुरुषों को मात दिया
फोटो नंबर-58 पीठासीन अधिकारी से बैलेट लेती विधायक गुड्डी देवीरून्नीसैदपुर : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच विधान परिषद चुनाव के लिए मतदान हुआ. 519 में से 507 वोटरों ने मतदान किया. यानी 98 फीसदी मतदान हुआ. पुरुषों की अपेक्षा महिला वोटरों ने मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. मतदान का आंकड़ा इसका गवाह है. बताया […]
फोटो नंबर-58 पीठासीन अधिकारी से बैलेट लेती विधायक गुड्डी देवीरून्नीसैदपुर : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच विधान परिषद चुनाव के लिए मतदान हुआ. 519 में से 507 वोटरों ने मतदान किया. यानी 98 फीसदी मतदान हुआ. पुरुषों की अपेक्षा महिला वोटरों ने मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. मतदान का आंकड़ा इसका गवाह है. बताया गया है कि 270 महिला व 237 पुरुष वोटरों ने मतदान किया. — इन्होंने भी किया मतदान प्रखंड कार्यालय में बनाये गये बूथ पर स्थानीय विधायक गुड्डी देवी, जिला परिषद अध्यक्ष इंद्रराणी देवी, प्रमुख प्रमुख संगीता देवी, प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष विजय कुमार पासवान व विधानसभा में राजद के पूर्व प्रत्याशी रहे मुखिया राम शत्रुघ्न राय समेत अन्य ने मतदान किया. मौके पर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विमल कुमार सिंह दलबल के साथ मुस्तैद रहे.