बकरी के विवाद में सात जख्मी, प्राथमिकी
सीतामढ़ी : नगर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में सोमवार की शाम बकरी को लेकर उत्पन्न विवाद में सात लोग जख्मी हो गये. जख्मी लोगों में एक पक्ष की शौकत अंसारी की पत्नी मरजीना खातून, नगीना खातून, अमीन अंसारी एवं दूसरे पक्ष के मो अशरफ की पत्नी सकीना खातून, तेहरून खातून, जमीसन खातून एवं शमशाद […]
सीतामढ़ी : नगर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में सोमवार की शाम बकरी को लेकर उत्पन्न विवाद में सात लोग जख्मी हो गये. जख्मी लोगों में एक पक्ष की शौकत अंसारी की पत्नी मरजीना खातून, नगीना खातून, अमीन अंसारी एवं दूसरे पक्ष के मो अशरफ की पत्नी सकीना खातून, तेहरून खातून, जमीसन खातून एवं शमशाद आलम को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. प्रथम पक्ष की मरजीना खातून ने प्राथमिकी में मो असलम, मो नसीब अंसारी, शमशाद अंसारी, अरशद अंसारी, मो सलामत एवं मो उमरान को आरोपित किया है. वहीं दूसरे पक्ष की सकीना खातून ने नगीना खातून, मरजीना खातून, शौकत अंसारी एवं जफीर अंसारी को आरोपित किया है. दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी में पांच हजार रुपये छीनने का भी आरोप लगाया गया है.